दरभंगा: बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है. जिसको लेकर नेताओं की चहलकदमी काफी बढ़ गई है. सभी दलों के नेता लोगों के बीच जाकर वोट करने की अपील कपर रहे हैं. इस दौरान कई नेताओं को जनता का आक्रोश झेलना पड़ रहा है. इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दरभंगा के भाजपा सांसद सह प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर अपने बाइक से जनसंपर्क कर रहे हैं.
जनसंपर्क के दौरान विरोधः जनसंपर्क के दौरान लोग काले झंडे लेकर मुर्दाबाद का नारा लगाते दिख रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो का पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के हनुमाननगर प्रखंड के गोढियारी गांव का है. भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर अपने समर्थकों के साथ बाइक पर सवार होकर वोटरों से जनसंपर्क कर रहे हैं.
गोपाल जी ठाकुर मुर्दाबाद का नारा लगे: इसी के दौरान कुछ लोग काले झंडे लेकर सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर गोपाल जी ठाकुर मुर्दाबाद का नारा लगा रहे हैं. वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि गोपालजी ठाकुर बिना रुके वहां आगे बढ़ गए. हांलाकि वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पर खड़े एक युवक नारेबाजी कर रहे लोगों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी बात मानने को कोई तैयार नहीं हैं.