उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार; रामपुर और बुलंदशहर में हिंदू संगठनों ने किया विरोध-प्रदर्शन - BANGLADESH HINDU

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों के विरोध में रामपुर और बुलंदशहर में हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

ETV Bharat
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों के विरोध में धरना प्रदर्शन (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 7:47 PM IST

बुलंदशहर/रामपुर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बुलंदशहर में आरएसएस की अगुवाई में विशाल रैली निकाली गई. हजारों की संख्या में हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारीयों ने मलका पार्क में धरना प्रदर्शन दिया. हिंदुओं की मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाए, नहीं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. बुलंदशहर में हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ भाजपा सरकार के विधायक और सांसद भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.


रामपुर में हिन्दू समाज के लोगों में आक्रोश:जनपद में हिंदू समाज के लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया. लोग अंबेडकर पार्क में बड़ी तादाद में एक जगह इकट्ठा हुए और बांग्लादेश में सनातनी हिंदू समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू सगंठन के लोगों से मिलने के लिए जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र धरना स्थल अंबेडकर पार्क पहुंचे. उन्होंने हिंदू संगठनों का ज्ञापन ले लिया.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों के विरोध में धरना प्रदर्शन (Video Credit; ETV Bharat)

सोमानंद भारती महाराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रामपुर में धरना प्रदर्शन दिया गया है. यह धरना प्रदर्शन बांग्लादेश सरकार के खिलाफ है. हमारे सनातनी हिंदुओं को टारगेट बनाया जा रहा है. हमारे साधु संतों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्हें कारागार में डाला गया है. हमारा हिंदू समाज क्यों शांत रहेगा. हमें हमारे बांग्लादेश के हिंदू भाइयों और बहनों के लिए अगर अपनी जान भी देनी पड़ेगी, तो हम तैयार है. बांग्लादेश को सबक सिखाने के लिए हमारे साधु संत एक हो गये हैं. जिला अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने कहा कि हिंदू सगंठनों का ज्ञापन राष्ट्रपति महोदया को पहुंचाया जाएगा.

यह भी पढ़ें-CM योगी बोले-बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले मौन क्यों?

इसे भी पढ़ें-प्रवीण तोगड़िया बोले- बांग्लादेश से मुसलमानों को भगाने के लिए मेरी एक आवाज पर 25 करोड़ हिंदू घरों से बाहर निकल आएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details