बुलंदशहर/रामपुर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बुलंदशहर में आरएसएस की अगुवाई में विशाल रैली निकाली गई. हजारों की संख्या में हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारीयों ने मलका पार्क में धरना प्रदर्शन दिया. हिंदुओं की मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाए, नहीं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. बुलंदशहर में हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ भाजपा सरकार के विधायक और सांसद भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.
रामपुर में हिन्दू समाज के लोगों में आक्रोश:जनपद में हिंदू समाज के लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया. लोग अंबेडकर पार्क में बड़ी तादाद में एक जगह इकट्ठा हुए और बांग्लादेश में सनातनी हिंदू समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू सगंठन के लोगों से मिलने के लिए जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र धरना स्थल अंबेडकर पार्क पहुंचे. उन्होंने हिंदू संगठनों का ज्ञापन ले लिया.