हैदराबाद: तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को अपनी हालिया रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2: द रूलट के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म को भरपूर प्यार देने के लिए पुष्पाराज ने फैंस और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म के बॉक्स-ऑफिस नंबर टेंपरेरी हैं लेकिन दर्शकों का प्यार परमानेंट है.
पुष्पा 2 की शानदार सफलता के लिए मेकर्स ने 11 दिसंबर को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया था. अल्लू अर्जुन अपने भाषण में हमारे देश की खूबसूरती के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे बॉक्स ऑफिस नंबर के बारे में कुछ कहना है. आप जो नंबर देख रहे हैं, वह लोगों के प्यार का है. नंबर टेंपरेरी हैं, लेकिन आपके दिलों में जो प्यार है, वह हमेशा रहेगा, उस प्यार के लिए धन्यवाद'.
अल्लू अर्जुन ने आगे कहा, 'मैं हमेशा मानता हूं कि नंबरों को तोड़ना ही पड़ता है और हां, इस स्थान पर होना अच्छा है. इस स्थिति का आनंद लेना. शायद 2-3 महीने तक, मैं इस स्थान पर रहना चाहूंगा और इन रिकॉर्ड का आनंद लेना चाहूंगा. हालांकि, 2-3 महीनों के अंदर उम्मीद है कि अगली गर्मियों तक, मैं चाहूंगा कि ये रिकॉर्ड टूट जाएं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी फिल्म इंडस्ट्री है, चाहे वह तेलुगू हो, तमिल हो या हिंदी. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं चाहता हूं कि ये रिकॉर्ड टूट जाएं'.
5 दिसंबर को रिलीज हुई 'पुष्पा 2' की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. यह फिल्म वहीं से शुरू होती है जहां 'पुष्पा: द राइज' खत्म हुई थी. इसमें तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी मुख्य भूमिका को दोहराते हुए नजर आए हैं.
सुकुमार की निर्देशित 'पुष्पा 2' में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं. मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार की लिखित और निर्देशित, टी सीरीज के संगीत से सजी यह फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा रही है.यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी है. अल्लू अर्जुन स्टारर ने रिलीज के सात दिनों के अंदर ही दुनिया भर में 1,000 करोड़ रुपये कमाए हैं.