श्रावस्ती : जिले में अंधविश्वास का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. संतान न होने पर एक युवक ने पड़ोसी के 7 साल के बेटे की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि किसी तांत्रिक के कहने पर उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं कथित तांत्रिक की तलाश की जा रही है.
भिनगा के पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मामला थाना हरदत्तनगर गिरंट के छेदा गांव बेगमपुरा का है. गिरफ्तार अभियुक्त दीपू ने पूछताछ में बताया है कि उसकी शादी 3 साल पहले हुई थी. कोई संतान नहीं थी. पत्नी 2 बार गर्भवती हुई, लेकिन दोनों ही बार गर्भपात हो गया. इससे वह और उसकी पत्नी काफी परेशान रहते थे. उपाय के लिए म झाड़-फूंक करने वाले तांत्रिक का सहारा लिया.
दीपू के अनुसार उसे एक तांत्रिक ने बताया कि पड़ोसियों ने टोटका कराया है. इससे वह तांत्रिक के बहकावे में आ गया. संतान न होने का कारण पड़ोसी मेलेराम व उनकी पत्नी पूनम चिढ़ाते थे. इसी बात से नाराज होकर आक्रोश व हताशा में 10 दिसंबर को मेलेराम के लड़के अरुण (07) को बहला फुसला कर अपने साथ दुकान पर ले गया. यहां उसे नमकीन खरीद कर दिलवाई. इसके बाद अपने अरहर के खेत के अंदर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी.
सीओ संतोष कुमार ने बताया कि 24 घंटे के अंदर बालक की हत्या करने वाले के आरोपी दीपू पुत्र रूपा निवासी ग्राम छेदा गांव बेगमपुरा थाना हरदत्तनगर गिरण्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है. दीपू को लालू के भट्ठे के सामने ग्राम उम्मेदपुरवा प्राइवेट बस स्टॉप तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया था. कथित तांत्रिक की खोज में पुलिस टीम लगाई गई है.