ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; प्रयागराज के अलावा रायबरेली-गोरखपुर-मिर्जापुर समेत अन्य जिलों में भी बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं - MAHA KUMBH 2025

UP Health Facilities :स्वास्थ्य विभाग ने तेज की महाकुंभ मेले की तैयारी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संभाली कमान

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

लखनऊ : प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ 2025 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर हैं. तैयारियों की कमान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वयं अपने हाथों में ले ली है. उन्होंने गुरुवार को सचिव रंजन कुमार को प्रयागराज सहित आसपास के अन्य जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखने एवं एम्स रायबरेली व गोरखपुर की चिकित्सीय सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अगले वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में करीब 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. मेला स्थल पर अस्पताल स्थापित किया गया है. करीब 6 हजार बेडों की व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने बताया कि सचिव रंजन कुमार को निर्देशित किया गया है कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव से समन्वय स्थापित कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली एवं गोरखपुर और चिकित्सा विज्ञान संस्थान (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) की चिकित्सा सुविधाओं के लिए आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर सचिव रंजन कुमार ने संत रविदास नगर, कौशाम्बी, जौनपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर एवं रायबरेली के मुख्य चिकित्साधिकारियों को महाकुंभ के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही शासन स्तर से भी एम्स रायबरेली एवं गोरखपुर और चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विवि के निदेशकों को भी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए पत्र जारी किया गया है.

लखनऊ : प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ 2025 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर हैं. तैयारियों की कमान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वयं अपने हाथों में ले ली है. उन्होंने गुरुवार को सचिव रंजन कुमार को प्रयागराज सहित आसपास के अन्य जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखने एवं एम्स रायबरेली व गोरखपुर की चिकित्सीय सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अगले वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में करीब 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. मेला स्थल पर अस्पताल स्थापित किया गया है. करीब 6 हजार बेडों की व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने बताया कि सचिव रंजन कुमार को निर्देशित किया गया है कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव से समन्वय स्थापित कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली एवं गोरखपुर और चिकित्सा विज्ञान संस्थान (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) की चिकित्सा सुविधाओं के लिए आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर सचिव रंजन कुमार ने संत रविदास नगर, कौशाम्बी, जौनपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर एवं रायबरेली के मुख्य चिकित्साधिकारियों को महाकुंभ के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही शासन स्तर से भी एम्स रायबरेली एवं गोरखपुर और चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विवि के निदेशकों को भी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए पत्र जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ मेला 2025; PM मोदी के दौरे से पहले आज CM योगी आएंगे प्रयागराज, कार्यक्रमों की तैयारी देखेंगे

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: 3000 स्पेशल और 10 हजार रेगुलर ट्रेनें चलेंगी, 18 हजार जवान करेंगे सुरक्षा, रेल मंत्री ने देखी तैयारियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.