राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जानलेवा हमले में घायल युवक ने तोड़ा दम, धरने पर बैठा आक्रोशित अहीर समाज - Protest after Death of Youth

Death of Youth deadly Attacke : राजसमंद में जानलेवा हमले में घायल युवक की मंगलवार देर रात को उपचार के दौरान मौत होने के बाद अहीर समाज में आक्रोश व्याप्त है. समाज के लोग कुंवारिया थाना पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं और मुआवजा सहित कई मांगों पर अड़े हुए हैं.

युवक की मौत से गुस्साया अहीर समाज
युवक की मौत से गुस्साया अहीर समाज (ETV Bharat Rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 12:23 PM IST

राजसमंद :जानलेवा हमले में गंभीर घायल युवक की हॉस्पिटल में मौत होने के बाद माहौल गरमा गया है. अहीर समाज के आक्रोशित लोग राजसमंद शहर के पास पीपरड़ा चुंगीनाके पर एकत्रित हो गए और कुंवारिया थाना पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए. पीड़ित परिवार को चार करोड़ का मुआवजा, थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को निलंबित करने, आरोपियों के अवैध निर्माण तोड़ने व आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने सहित आधा दर्जन मांगों को लेकर लोग जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी से मिले. एसपी लोगों से समझाइश कर रहे हैं. जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल अहीर ने आक्रोशित लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि 25 सितंबर को नारायण अहीर से के साथ मारपीट हुई, जिसमें रूपाखेड़ा स्थित टोल कंपनी के कार्मिक भी शामिल थे. ऐसे में टोल कंपनी व सरकार से दो दो करोड़ का मुआवजा पीड़ित परिवार काे दिलाया जाए.

ये है मामला :जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल अहीर ने बताया कि भीलवाड़ा हाईवे के फोरलेन किनारे टपरिया खेड़ी में होटल पर 25 सितंबर रात करीब आठ बजे आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी लठ व धारदार हथियार लेकर आए और होटल संचालक माताजी का खेड़ा, जूणदा निवासी नारायणलाल पुत्र किशनलाल अहीर पर हमला कर दिया. इसमें वो गंभीर घायल हो गया. घटना के बाद घायल को टोल की एम्बुलेंस से तत्काल आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. घायल का अनंता हॉस्पीटल में उपचार चल रहा था. इस हमले में बीच बचाव करने के दौरान जूणदा निवासी छगनदास पुत्र मथुरादास वैष्णव भी घायल हो गया था. छगनदास ने कुंवारिया थाने में भूपेंद्रसिंह, रतन गाडरी सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित अहीर समाज ने कुंवारिया थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी सोनाली शर्मा को ज्ञापन दिया और तत्काल आरोपियों के गिरफ्तार करने की मांग उठाई.

पढ़ें.दो युवकों से मारपीट मामले में लोगों ने थाने पर दिया धरना, किया हनुमान चालीसा का पाठ, एसपी के आश्वासन पर माने

आक्रोशित अहीर समाज राजसमंद पहुंचा और 1 अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर कुंवारया थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए. इस पर एसपी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. इस बीच मंगलवार रात गंभीर घायल नारायण अहीर की अनंता हॉस्पीटल में उपचार के दौरान मौत हो गई. थाना प्रभारी पर जबरन शव अस्पताल से ले जाने का आरोप लगाते हुए सभी लोग आक्रोशित हो गए. हालात बिगड़ता देख राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव घटना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने काफी समझाइश के प्रयास किए, लेकिन आक्रोशित लोग एसपी मनीष त्रिपाठी से वार्ता करने पर अड़ गए. इस पर विभिन्न मांगों को लेकर समाज का प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां एसपी से वार्ता चल रही है.

विधायक ने प्रतिनिधि समाज के समक्ष भेजा :नारायण अहीर की मौत के बाद अहीर समाज राजसमंद के पीपरड़ा चुंगीनाका पर एकत्रित होने पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सत्यनारायण पूर्बिया को प्रतिनिधि के तौर पर भेजा. पूर्बिया ने समाज को बताया कि जब से यह घटना हुई, तभी से घायल युवक के उपचार को लेकर तत्काल अस्पताल प्रशासन से विधायक ने वार्ता की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी कहा गया. पूर्बिया ने कहा कि विधायक का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हाेगी और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद के प्रयास होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details