झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में स्प्लिंटर्स ग्रुप के सदस्यों की जब्त होगी संपत्ति! सुप्रीमो से लेकर कैडर तक राडार पर - SPLINTERS GROUP IN JHARKHAND

झारखंड में स्प्लिंटर्स ग्रुप के सदस्य अब पुलिस के निशाने पर हैं. अब ऐसे ग्रुप के सदस्यों की संपत्ति जब्त की जाएगी.

Splinters group in Jharkhand
जले हुए हाइवा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2024, 6:22 PM IST

रांची:झारखंड के विभिन्न जिलों में आगजनी और फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले स्प्रिंटर्स ग्रुप की संपत्ति जब्त करके और कुर्की करके उन पर नकेल कसा जाएगा. पुलिस मुख्यालय की तरफ से बेहद कड़े निर्देश इस संबंध में जारी किए गए हैं. वैसे पुलिस अफसरों को चेतावनी भी दी गई है जो कुर्की जब्ती की कार्रवाई में शिथिलता बरत रहे हैं.

झारखंड में स्प्लिंटर्स ग्रुप के सदस्यों की जब्त होगी संपत्ति (ईटीवी भारत)



कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी

नक्सलियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाकर उन पर एक हद तक लगाम लगाने वाली झारखंड पुलिस अब स्प्लिंटर्स ग्रुप को आर्थिक चोट देकर उन पर नकल करने की तैयारी कर रही है. अब पुलिस स्प्लिंटर्स ग्रुप को उन्हीं के अंदाज में जवाब देने की तैयारी में है. पुलिस अब आगजनी कर पब्लिक की संपत्ति को नष्ट करने वाले स्प्लिंटर्स ग्रुप और अपराधियों की संपत्ति जब्त करेगी.

झारखंड पुलिस की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. रंगदारी की वसूली नहीं होने पर आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले स्प्लिंटर्स ग्रुप के सदस्यों को अब पुलिस न सिर्फ गिरफ्तार करेगी, बल्कि उनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को भी जब्त करेगी. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रांची समेत उग्रवाद प्रभावित जिलों के एसएसपी को इससे संबंधित आदेश दिया है. सभी पुलिस अफसरों से कहा गया है कि राजधानी के आसपास के ग्रामीण इलाके समेत अन्य उग्रवाद प्रभावित जिलों में ट्रैक्टर, हाईवा समेत अन्य चीजों को स्प्लिंटर्स ग्रुप हमला कर आग लगा देते हैं. ऐसे में संपत्ति नष्ट होती है. उन घटनाओं को रोकने के लिए उनकी संपत्ति को जब्त करें, ताकि न सिर्फ ऐसे वारदातों पर अंकुश लगे बल्कि नुकसान की भरपाई भी हो सके.

झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि "जो ऐसे गिरोह है उनकी चल-अचल संपत्ति का पता लगा कर उसे जब्त करने की कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश सभी जिलों को दिया गया है. जितने भी स्प्लिंटर्स ग्रुप हैं उनको चिन्हित कर उनके सभी चल अचल संपत्ति की जानकारी जुटा कर उनकी संपत्ति जब्त करना है. मामले में कार्रवाई का पूरा ब्योरा यानी एक एक्शन टेकन रिपोर्ट भी डीजीपी को देनी है"

संपत्ति का पता लगाने में जुटी पुलिस

रांची समेत उग्रवाद प्रभावित जिलों की ओर से आगजनी करने वाले स्प्लिंटर्स ग्रुप के मुखिया सहित उनके सहयोगी और मददगार के नामों का पता लगाया जा रहा है. इसके बाद सभी स्प्लिंटर्स ग्रुप द्वारा अर्जित की गई मकान, दुकान समेत अन्य चीजों का भी पता लगाएगी. इसके बाद पुलिस यूटीए कानून के तहत कार्रवाई करेगी. डीजीपी के आदेश के बाद सभी प्रभावित जिलों के एसपी ने सभी थानेदारों से उनके क्षेत्र में हुई आगजनी की घटना में शामिल जेल में बंद और फरार उग्रवादियों की सूची मांगी है. सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि सूची में फरार उग्रवादियों के घर का पता लगाकर उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करें, ताकि उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सके.

कुर्की की कार्रवाई पूरी करे

प्रभावित जिलों के सभी एसपी कोई एसपी को यह भी निर्देश दिया गया है कि आगजनी के कांडों में शामिल रहे और फिलहाल फरार चल रहे स्प्लिंटर्स ग्रुप के मेंबरों के घरों की कुर्की जब्ती जल्द से जल्द करें. जो भी पुलिस अफसर कुर्की जब्ती की कार्रवाई में लापरवाही करेगा उसके ऊपर पुलिस मुख्यालय सीधे कार्रवाई करेगा.

इन घटनाओं की वजह से मुख्यालय है गंभीर

गौरतलब है कि राजधानी रांची के ग्रामीण इलाके खूंटी, चतरा, लातेहार और हजारीबाग जैसे जिलों में उग्रवादी संगठन टीपीसी, पीएलएफआई, जेजेएमपी के साथ साथ कुछ आपराधिक गुट दहशत फैलाने में लगे हुए हैं. नक्सलियों के खात्मे में लगी झारखंड पुलिस के लिए स्प्लिंटर ग्रुप परेशानी का सबक बने हुए हैं. न सिर्फ स्प्लिंटर ग्रुप बल्कि अमन साव, अमन श्रीवास्तव और सुजीत श्रीवास्तव गिरोह भी उग्रवादियों के तर्ज पर फायरिंग और आगजनी कर रहा है.

कहां कहां हुई वारदात

  1. लातेहार में 20 नवंबर को जेजेएमपी के उग्रवादियों ने चार हाइवा वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.
  2. लातेहार में ही 24 नवंबर को अमन साव के गुर्गों के द्वारा एके 47 से एक कोयला ट्रक पर फायरिंग की गई.
  3. 15 नवम्बर को लातेहार के चंदवा में पेट्रोल पंप पर फायरिंग की.
  4. नवंबर महीने में ही बालूमाथ स्थित कोयला साइडिंग पर भी फायरिंग की गई.
  5. लातेहार में ही आगजनी में शामिल लगभग आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार भी किए गए हैं.
  6. 26 नवंबर और 3 दिसंबर को पीएलएफआई के द्वारा खूंटी में कई वाहनों में आगजनी की गई.
  7. 08 अगस्त 2024 को रांची के बुढ़मू छापर गांव स्थित दामोदर नदी बालू घाट में उग्रवादियों ने छह गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. उग्रवादियों ने अवैध बालू ढुलाई में लगे 4 ट्रबो, 1 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी मशीन में आगजनी की थी.
  8. 02 जून 2024 को पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के डंडिला में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी व दो ट्रैक्टरों को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया था. इस कांड में शामिल सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए.
  9. 23 जनवरी 2024 को चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र के तिलहेट पंचायत में आधी रात टीएसपीसी उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला किया. पोकलेन समेत अन्य चीजों को आग के हवाले कर दिया.
  10. 12 दिसंबर 2024 को रांची के ओरमांझी में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला कर एक वाहन को आग हवाले किया गया. मामले में सभी आरोपी पकड़े गए.
  11. 22 दिसंबर 2024 को रांची के खलारी के निर्मल महतो चौक पर हथियारबंद दस्ते ने सड़क से गुजर रहे तीन हाइवा को रोका और फिर उन्हें आग के हवाले कर दिया. आगजनी के दौरान हथियारबंद दस्ते ने हाइवा के ड्राइवर और खलासी को जम कर पीटा भी और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की.

ये भी पढ़ें:

पुलिस के रडार पर कई आपराधिक गिरोह, आगजनी करने वालों पर रखी जा रही खास नजर

खलारी में अपराधियों का तांडव, तीन हाइवा को किया आग के हवाले, पीटे गए ड्राइवर-खलासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details