जयपुर.जिले के जोबनेर में श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया. यहां विश्वविद्यालय में जागरूकता रैली के साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. विश्वविद्यालय में थीम "बी ए पार्ट ऑफ प्लान" के अवसर पर राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड के सौजन्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलराज सिंह थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा जैव विविधता को बचाने के लिए एक ही प्लेटफार्म पर मंथन किया गया. उन्होंने बताया कि जैव विविधता शब्द का प्रयोग पृथ्वी पर जीवन की विशाल विविधता का वर्णन करने के संदर्भ में किया जाता है. जैव विविधता पौधों, बैक्टीरिया, जानवरों और मनुष्य सहित हर जीवित चीज को संदर्भित करती है. उन्होंने बताया कि कुल क्षेत्र का 12% क्षेत्र शुष्क एग्रो क्लाइमेटिक जोन के अंतर्गत आता है. ऐसे में हम सभी को जंगली जातियों की पहचान कर उनके प्राकृतिक आवास को संरक्षित करने का प्रयास करना चाहिए.
पढ़ें: बायोडायवर्सिटी का नायाब उदाहरण है जयपुर की किशनबाग वानिकी परियोजना, पर्यटन में आई तेजी
कृषि कॉलेज में होगा पौधरोपण: कुलपति ने जैव विविधता को बचाने के लिए विभिन्न जीन तकनीकियों को अपनाने के साथ ही महाविद्यालय में इस वर्ष बड़े स्केल पर पौधरोपण कार्यक्रम करने का भी ऐलान किया. कार्यक्रम में निदेशक प्रसार डॉ सुदेश कुमार ने विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष दो पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया.
छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली:कृषि विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली. यहां "सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम" जैसे नारों के साथ रैली निकालकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया. महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ ही अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. कार्यक्रम के दौरान निदेशक शिक्षा डॉक्टर एनके गुप्ता डॉ. आई एम खान, डॉ जेपी यादव, डॉ मनोहर राम, डॉ राजेश सिंह, डॉ रामकुमार, डॉ शीला, मनोज मीणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे.