नई दिल्ली:राजधानी के मंडी हाउस स्थित एलटीजी सभागार में रिदम्स ऑफ रेवरेंस कार्यक्रम के तहत अपने गुरु उस्ताद केएन दक्षिणमूर्ति की याद में भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी. इस नृत्य की कोरियोग्राफ आयाम के स्टुडेंट्स की वर्तमान गरु सिंधु मिश्रा ने की. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आयाम के स्टूडेंट्स के माता-पिता को भी समर्पित है, जिनका अटूट समर्थन और प्रोत्साहन हमें नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करता है.
कार्यक्रम की शरुआत भगवान गणेश की पुुष्पांजलि से हुई. इसमें देवों में प्रथम पूज्य श्रीगणेश और गुरु को फूल चढ़ाकर उनकी पूजा की गई. भगवान गणेश के श्रीचरणों में प्रणाम को राग बाउली एवं ताल पर निबद्ध किया गया, जिसमें उषा चौहान, नंदिनी नाग, निधि जोशी, चार्वी जोशी, सोनल, त्रिसरोटा, हनीशा दुआ, रूपा कुमारी, रिद्धिमा सैनी, वैशाली, अर्चिता रॉय, अनन्या बिस्वास ने नृत्य की प्रस्तुति दी और जी एलंगोवन ने इसके लिए संगीत देने के साथ गायन भी किया.
राग तलंग में गुरु स्तुति की गई. अरुंधति चक्रवर्ती ने अपने नृत्य और विभिन्न हाव-भाव से मीरा का चित्रण किया, जो अपने आराध्य भगवान श्रीकृष्ण से एक गुरु की मांग कर रही हैं जो उसे शाश्वत श्रीकृष्ण तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करेगा. इसके बाद राग नट्टई और ताल चतुस्र जाति में तनुषा त्यागी, अरुंधति चक्रवर्ती एवं ऐशाने भार्गव ने अलारिप्पु पर प्रदर्शन किया. अलारिप्पु, जैसा कि नाम स्पष्ट है- एक खिलता हुआ फूल. इसमें सभी नर्तकों ने अपने नृत्य को फूल की तरह ही धीरे-धीरे खिलाया. मसलन इस समूह नृत्य में पहले उनकी गर्दनें हिलीं, फिर हाथ हिले और अंत में पैर. इसके बाद सबने लयबद्ध नृत्य एक साथ किया.