कोटाःभगवान देवनारायण की 1113वें जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को कोटा में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तर्ज पर भगवान देवनारायण की शोभायात्रा निकाली गई. इसमें स्टील के रथ पर भगवान देवनारायण को विराजित किया गया. इस रथ को रस्सियों के सहारे श्रद्धालुओं ने खींचा. रथ को खींचने में सभी उम्र के लोगों ने उत्साह से भाग लिया.
समाज के लोगों ने बताया कि शोभायात्रा में लोग विभिन्न प्रकार के करतब दिखा रहे थे. खास तौर पर घोड़ी नृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. इसके अलावा बाइक को कंधों पर उठाकर भी गुर्जर समाज के लोग करतब दिखा रहे थे. इस दौरान लोग बाइक से स्टंट भी करते नजर आए. कार्यक्रम में बतौर और मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और पूर्व सरपंच व आयोजन समिति के संरक्षक रामलाल गुर्जर सहित कई अतिथि शामिल थे. कार्यक्रम में अतिथियों ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया. इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष जोधराज गुर्जर, संयोजक देवराज गुर्जर, सदस्य शिवराज गुंजल आदि मौजूद थे.