ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- वक्फ बोर्ड संशोधन बिल गरीब मुसलमानों के लिए - WAQF BILL 2024

केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने कहा कि विपक्ष वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का अनावश्यक विरोध कर रहा है.

Union Minister Arjun Ram Meghwal
अर्जुनराम मेघवाल (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2025, 6:05 PM IST

जोधपुर: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल देश के गरीब मुसलमानों के लिए लाया जा रहा है, लेकिन विपक्ष इसका अनावश्यक विरोध कर रहा है. शुक्रवार को जोधपुर आए मेघवाल ने बताया गया कि गत वर्ष लागू किए गए तीन नए कानूनों से देश की अदालतों में मुकदमों की संख्या तेजी से कम हो रही है. वक्फ संशोधन बिल पर संसद में हंगामे के सवाल पर कहा कि वक्फ अमेंडमेंट बिल जब लाया गया तो उसके लिए संसद के संयुक्त समिति का गठन किया गया, जिसमें कांग्रेस-बीजेपी सहित सभी दलों के लोग शामिल हैं.

इस समिति की रिपोर्ट में पेश की गई थी, लेकिन इसको लेकर हंगामा किया गया. जबकि गृह मंत्री ने इस पर पूरा पक्ष भी रखा. विपक्ष की बात मानते हुए असहमति नोट्स भी जोड़ने की मंजूरी दे दी गई, फिर भी विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है. जबकि यह बिल देश के गरीब मुसलमानों के लिए लाया गया है. उनके हित के लिए है. उल्लेखनीय है कि संसद में गुरुवार को रिपोर्ट रखने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रिपोर्ट के साथ समिति के सदस्यों के अस्ति पत्र नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए रिपोर्ट को फर्जी बता दिया. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था.

केंद्रीय कानून मंत्री ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें : वक्फ बिल विवाद: विपक्ष क्यों कर रहा है इसका विरोध और सरकार का क्या है स्पष्टीकरण ? जानें - WAQF BILL

रिपोर्ट में कई तथ्य आए सामने, अभी चर्चा होगी : वक्फ संशोधन बिल को लेकर बनाई गई रिपोर्ट में भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा भी कई अहम जानकारियां दी गईं. इस रिपोर्ट में बताया गया कि वक्फ बोर्ड ने देश में कई ऐतिहासिक इमारतों को कब्जे में ले लिया, उनमें बदलाव कर दिए. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था. विभाग को अंदर तक नहीं जाने देते. इसी तरह से बताया गया कि बोर्ड के गठन के बाद से अब तक इसकी संपत्ति में कई गुना बढ़ोतरी हुई है.

जोधपुर: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल देश के गरीब मुसलमानों के लिए लाया जा रहा है, लेकिन विपक्ष इसका अनावश्यक विरोध कर रहा है. शुक्रवार को जोधपुर आए मेघवाल ने बताया गया कि गत वर्ष लागू किए गए तीन नए कानूनों से देश की अदालतों में मुकदमों की संख्या तेजी से कम हो रही है. वक्फ संशोधन बिल पर संसद में हंगामे के सवाल पर कहा कि वक्फ अमेंडमेंट बिल जब लाया गया तो उसके लिए संसद के संयुक्त समिति का गठन किया गया, जिसमें कांग्रेस-बीजेपी सहित सभी दलों के लोग शामिल हैं.

इस समिति की रिपोर्ट में पेश की गई थी, लेकिन इसको लेकर हंगामा किया गया. जबकि गृह मंत्री ने इस पर पूरा पक्ष भी रखा. विपक्ष की बात मानते हुए असहमति नोट्स भी जोड़ने की मंजूरी दे दी गई, फिर भी विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है. जबकि यह बिल देश के गरीब मुसलमानों के लिए लाया गया है. उनके हित के लिए है. उल्लेखनीय है कि संसद में गुरुवार को रिपोर्ट रखने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रिपोर्ट के साथ समिति के सदस्यों के अस्ति पत्र नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए रिपोर्ट को फर्जी बता दिया. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था.

केंद्रीय कानून मंत्री ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें : वक्फ बिल विवाद: विपक्ष क्यों कर रहा है इसका विरोध और सरकार का क्या है स्पष्टीकरण ? जानें - WAQF BILL

रिपोर्ट में कई तथ्य आए सामने, अभी चर्चा होगी : वक्फ संशोधन बिल को लेकर बनाई गई रिपोर्ट में भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा भी कई अहम जानकारियां दी गईं. इस रिपोर्ट में बताया गया कि वक्फ बोर्ड ने देश में कई ऐतिहासिक इमारतों को कब्जे में ले लिया, उनमें बदलाव कर दिए. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था. विभाग को अंदर तक नहीं जाने देते. इसी तरह से बताया गया कि बोर्ड के गठन के बाद से अब तक इसकी संपत्ति में कई गुना बढ़ोतरी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.