जयपुर: साल 2025 की फरवरी का दूसरा सप्ताह मौसम में गर्मी का अहसास लेकर आया है. प्रदेश के कुछ शहरों में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के भी पार जा चुका है. खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर और जैसलमेर में तपिश बढ़ी है.
गुरुवार को बाड़मेर सबसे ज्यादा 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यहां अगले दो दिन में पारा और बढ़ने की संभावना है, वहीं समय से पहले गर्मी आने के कारण फसलों से लेकर सेहत तक मौसम से प्रभावित हो रही है. ऐसे में अस्पतालों में वायरल और मौसमी बीमारियों का दौर शुरू हो गया है. वहीं गर्मी से फसल के पकाव पर असर दिख रहा है और फसलों का दाना बढ़ नहीं पाया है. राज्य के कोटा, जयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग में मौसम सामान्य के आसपास बना हुआ है, जबकि उदयपुर संभाग में तापमान सामान्य से करीब 2 डिग्री ऊपर है. जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में सामान्य से 3 डिग्री ऊपर तक तापमान दर्ज किया जा रहा है.
मौसम अपडेट 14 फरवरी
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) February 14, 2025
*🔷राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 28 से 33 डिग्री (सामान्य से 2 से 5 डि. अधिक) दर्ज। सर्वाधिक अधि तापमान 33.5 डिग्री (+4.6 डिग्री) बाड़मेर में दर्ज।
*🔷आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में 2-3 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
यह रहा हाल-ए-मौसम: राजस्थान में गुरुवार को मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. इस बीच राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 28 से 33 डिग्री (सामान्य से 2 से 5 डि. अधिक) दर्ज हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, वहीं तापमान में 2-3 डिग्री और बढ़ोतरी होने के आसार हैं.
मौसम अपडेट: 14फरवरी
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) February 14, 2025
*🔷आगामी दिनों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 से 20 फरवरी के दौरान राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में बादलों की आवाजाही होने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।*
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर
17 फरवरी को होगी बारिश: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक बार फिर प्रदेश में बारिश हो सकती है. आगामी दिनों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 से 20 फरवरी के दौरान राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भागों में बादलों की आवाजाही होगी. जिसके कारण कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.