राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IISST में प्रवेश प्रक्रिया 3 जून से, पारिवारिक आय 1 लाख से कम तो फ्री में कर सकेंगे पढ़ाई - IISST Admission Process

Admission in IISST, IISST तिरुअनंतपुरम के संचालित इंजीनियरिंग अंडर ग्रैजुएट बीटेक व डुअल डिग्री कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 जून से शुरू होंगे. इस फीस स्ट्रक्चर में ट्यूशन फीस पारिवारिक आय पर निर्भर करती है. वहीं, पारिवारिक आय 1 लाख से कम है तो संस्थान इस तरह के विद्यार्थियों से कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जाती.

IISST Admission Process
IISST में प्रवेश की प्रक्रिया 3 जून से होगी शुरू (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 10:09 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 7:00 AM IST

कोटा. प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IISST) तिरुअनंतपुरम के संचालित इंजीनियरिंग अंडर ग्रैजुएट, बीटेक व डुअल डिग्री कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 जून से शुरू होंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की 14 जून तक चलेगी. संस्थान 15 जून को आईआईएसटी एडमिशन रैंक लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 17 जून से सीट अलॉटमेंट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इंडियन आईआईएसटी तिरुअनंतपुरम का फीस स्ट्रक्चर विशेष है. इस फीस स्ट्रक्चर में ट्यूशन फीस पारिवारिक आय पर निर्भर करती है. देव शर्मा ने बताया कि यदि जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के विद्यार्थियों की पारिवारिक आय 5 लाख से अधिक है तो ट्यूशन फीस 62500 है. यदि पारिवारिक आय 1 से 5 लाख के बीच है तो ट्यूशन फीस 20850 रखी गई है.

पढ़ें :IIT व NIT में प्रवेश : 12वीं बोर्ड में अंकों की पात्रता नहीं कर रहे पूरी तो CBSE की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया पर दें ध्यान - Students Pay Attention

वहीं, पारिवारिक आय 1 लाख से कम है तो संस्थान इस तरह के विद्यार्थियों से कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जाती. जबकि एससी-एसटी व दिव्यांग कैटेगरी के विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस से मुक्त रखा गया है. आईआईएसटी तिरुअनंतपुरम से डिग्री करने के बाद विद्यार्थियों को रिक्त पदों की संख्या के आधार पर "इसरो" में पदस्थापित किए जाने की भी व्यवस्था है. "इसरो" में पदस्थापन के लिए विद्यार्थी का बीटेक व डुअल डिग्री में न्यूनतम अनिवार्य ग्रेड से उत्तीर्ण व विद्यार्थी के हेल्थ और मेडिकल मापदंडों पर खरा उतरना भी आवश्यक है.

प्रवेश पात्रता- जेईई एडवांस्ड 2024 : आईआईएसटी तिरुअनंतपुरम में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक और डुएल डिग्री कोर्स का संचालन करता है. देव शर्मा ने बताया कि संस्थान में बीटेक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए 75 सीटें, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में भी 75 व डुअल डिग्री कोर्स में 24 सीटें उपलब्ध हैं.

इस संस्थान में इंजीनियरिंग की 174 सीटें हैं. सभी सीटों पर एडमिशन जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (जेईई एडवांस्ड 2024) के अंकों के आधार पर मिलेगा. इसके अलावा प्रवेश की पात्रता में 12वीं बोर्ड में जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी एनसीएल में 75 फीसदी अंकों से पास होने की पात्रता है. जबकि एससी, एसटी व दिव्यांग कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 12वीं बोर्ड में एग्रीगेट न्यूनतम 65 फीसदी अंक जरूरी है.

Last Updated : Jun 2, 2024, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details