लखनऊ : प्रदेश में सड़क हादसे या अन्य किसी दुर्घटना में घायल मरीजों को इमरजेंसी में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की वृहद योजना है. राजधानी में केजीएमयू व पीजीआई के ट्रामा सेंटर के अलावा स्वास्थ्य विभाग के पास ट्रामा सेंटर्स की लंबी फेहरिस्त है. लेकिन, विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में स्वास्थ्य विभाग के कागजों में क्रियाशील 34 ट्रामा सेंटर इलाज उपलब्ध कराने के मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) बनकर रह गए हैं. केवल नाम के ट्रामा सेंटर हैं. सड़क सुरक्षा नियम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में 46 ट्रामा सेंटर्स स्थापित किए गए थे.
विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव :जानकारी के मुताबिक,विशेषज्ञ चिकित्सकों के 3620 स्वीकृत पदों के सापेक्ष स्वास्थ्य विभाग में आधी संख्या में भी विशेषज्ञ नहीं हैं. नए चिकित्सक मिल नहीं रहे हैं. मौजूदा स्पेशलिस्ट चिकित्सक, मंडलीय व जिला अस्पतालों में ही खप जा रहे हैं. जिसकी वजह से नवस्थापित ट्रामा सेंटर उद्देश्य पूर्ण सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं. नतीजतन, अधिकांश ट्रामा सेंटर्स जिला चिकित्सालय या समीप स्थित मंडलीय अस्पताल से संबध कर संचालित हो रहे हैं, इमरजेंसी में मरीजों को प्राथमिक इलाज मिल रहा है.
चिकित्सा शिक्षा विभाग में शिफ्ट हो गए 12 ट्रामा सेंटर :जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज बनने के बाद 12 ट्रामा सेंटर चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन संचालित हो रहे हैं. इनमें अयोध्या, फतेहपुर, ललितपुर, हरदोई, फिरोजाबाद, सुल्तानपुर, सोनभद्र, कानुपर देहात, मिर्जापुर, बहराइच व लखनऊ का ट्रामा सेंटर शामिल हैं. मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित होने की वजह से इन ट्रामा सेंटर्स में अपेक्षाकृत बेहतर इलाज उपलब्ध है. इसके बाद शेष 34 ट्रामा सेंटर्स में लखनऊ, हापुड़, गाजीपुर और मैनपुरी जिले में नव स्थापित ट्रामा सेंटर आंशिक रूप से चल रहे हैं, जबकि अन्य सभी 30 ट्रामा सेंटर्स के पूर्ण संचालित होने का दावा स्वास्थ्य विभाग करता है. अधिकारियों का कहना है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी को देखते हुए शासन के अधिकारियों द्वारा विकल्पों की तलाश की जा रही है.
एक ट्रामा सेंटर के लिए 50 पद स्वीकृत :जानकारी के मुताबिक, नवस्थापित ट्राॅमा सेंटर संचालित करने के लिए शासन द्वारा चिकित्सक समेत पैरामेडिकल स्टाफ के कुल 50 पद प्रति ट्रामा सेंटर सृजित किए गए हैं. हर ट्रामा सेंटर के लिए स्वीकृत पदों में तीन इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ), जनरल सर्जन एनेस्थेटिक व आर्थोपेडिक चिकित्सक में दो-दो पद, अर्थात कुल नौ चिकित्सक शामिल हैं. इसके अलावा 15 स्टाफ नर्स, तीन ओटी टेक्नीशियन, तीन एक्स-रे टेक्नीशियन, दो लैब टेक्नीशियन, नौ नर्सिंग अटेंडेंट और इतने ही यानी पद सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से बतौर मल्टी टास्क वर्कर के पद स्वीकृत किए गए हैं.