गोरखपुर : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के 1996 बैच (कंप्यूटर साइंस) के पुरा छात्र और वर्तमान में आईआईटी बीएचयू के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो. राजीव श्रीवास्तव को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान रांची का निदेशक नियुक्त किया गया है. शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष के लिए की गई है.
मूल रूप से जौनपुर के निवासी प्रो. राजीव श्रीवास्तव ने वर्ष 1996 में मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की उपाधि हासिल की. उसके बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग में एमई और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी संकाय से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की.
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की तरफ से अपने पूर्व छात्र की उपलब्धि पर जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से यह बताया गया है कि वर्ष 2007 में आईआईटी बीएचयू के कंप्यूटर साइंस विभाग में सह प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति से पूर्व प्रो. श्रीवास्तव ने नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली एवं जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, पौड़ी गढ़वाल में सहायक आचार्य के रूप में भी शिक्षण कार्य किया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इमेज प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग आदि प्रो. श्रीवास्तव की विशेषज्ञता के क्षेत्र हैं.