भिवानी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को भिवानी के बवानीखेड़ा में आयोजित विजय संकल्प रैली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश के लिए वोट मांगे. उन्होंने कांग्रेस की गारंटियों का भी इस दौरान जिक्र किया और भाजपा को आड़े हाथ लिया.
की जाएगी जातिगत जनगणना : प्रियंका गांधी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही दिव्यांग, बुजुर्ग व विधवा महिलाओं को 6 हजार रुपये पेंशन दी जाएगा. साथ ही, 300 यूनिट बिजली और 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा. कांग्रेस की सरकार आते ही जातिगत गणना के कार्यों को भी हरियाणा में किया जाएगा, ताकि जातिगत जनगणना के अनुसार राज्य सरकार की नीतियां बनाकर हर वर्ग को लाभ पहुंचाया जा सके.
अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाया : प्रियंका गांधी ने मंच के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर उद्योगपतियों के पक्ष में कानून बनाए जाने के आरोप लगाए और कहा कि भाजपा सरकार ने सीधे रूप से अडानी व अंबानी जैसी बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया है. देश के बंदरगाह व हवाई अड्डे उद्योगपतियों को कौड़ी के भाव में सौंप दिए गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चाई को नहीं समझ रहे और अहंकारवश अपने आस-पास चमचों से घिरे हुए हैं.