उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने BJP पर किया वार, कहा- इंदिरा गांधी ने देश के लिए कुर्बानी दी, जबकि पीएम मोदी देशद्रोही बोलते हैं - Priyanka Gandh IN Rae Bareli - PRIYANKA GANDH IN RAE BARELI

प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी शहीद इंदिरा गांधी को देशद्रोही बोलते हैं. इंदिरा जी ने देश के लिए कुर्बानी दी. पाकिस्तान से बांग्लादेश को अलग कर दिया, फिर भी उनको देशद्रोही बोलते हैं.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 10:58 PM IST

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (वीडियो क्रेडिट: ETV Bharat)

रायबरेली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को सदर विधानसभा में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. साथ ही प्रियंका गांधी ने अमावा के झारखंडेश्वर मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना भी की. नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि 'आपके राहुल जी मेरे भैया ने अपनी पैदल यात्रा जनता की समस्या के सुनने के लिए किया. जब वह यात्रा से लौट कर आए तो उन्होंने अपने पार्टी के बड़े नेताओं से विमर्श करने के बाद कहा कि हमारे मेनिफेस्टो में दो बातें स्पष्ट होनी चाहिए. पहली वही वादे हों, जिसको हम पूरा कर सकें और दूसरा गरीबों के ऊपर किए गए 10 सालों के अन्याय के खिलाफ न्याय देना, राहत देना'.

प्रियंका गांधी ने कहा कि 'पीएम मोदी शहीद इंदिरा गांधी को देशद्रोही बोलते हैं. इंदिराजी ने देश के लिए कुर्बानी दी. पाकिस्तान से बांग्लादेश को अलग कर दिया, फिर भी उनको देशद्रोही बोलते हैं. अब भारत में चीन देश में घुस आया है और खुद पीएम मोदी चुप बैठे हैं. पीएम मोदी राजीव गांधी को देशद्रोही बोलते हैं, जो देश के लिए शहीद हो गए. मां शहीद हुई, तो बेटा खड़ा हो गया. बेटा शहीद हुआ तो उनकी विधवा पत्नी खड़ी हो गई'.

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि 'हमें विरासत में धन-दौलत नहीं मिली. हमें विरासत में जनता का प्यार, सेवा और शहादत का जज्बा मिला. चाहें कोई कुछ भी कर ले हमारे दिलों से ये सेवा का जज्बा नहीं निकाल पाएगा. हमने हमेशा आपकी सेवा की, अब फिर से करेंगे. सेवा करने से हमे कोई नहीं रोक पाएगा.

प्रियंका गांधी ने की कांग्रेस की सरकार आने पर महिला को 1 लाख रुपये यानी 8500 रुपये हर महीने देंगे. सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, 30 लाख खाली पड़े सरकारी पद भरे जाएंगे. खेती को GST से मुक्त रखा जाएगा. कर्ज माफी के लिए एक स्थायी आयोग बनाया जाएगा. हमारी सरकार आएगी तो हम आशा वर्कर, मनरेगा आदि कर्मचारियों का मानदेय दोगुना करेंगे. प्रशिक्षण शिक्षुता या अप्रेंटिस की शुरुआत करके युवाओं के लिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी,जिसमें एक लाख वार्षिक की सहायता उन्हें तब तक मिलती रहे जब तक उन्हें नौकरी न मिल जाए. हर परिवार को आर्थिक और सामाजिक रूप से ऊपर उठाने का सार्थक और प्रभावी पहल किया जाएगा.

प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि कांग्रेस आई तो आपकी संपत्ति चुरा लेगी, आपकी भैंस चुरा लेगी, आपका घर चुरा लेगी. क्या पिछले 55 सालों की सरकार में कांग्रेस पार्टी ने कभी ऐसा किया? नहीं किया फिर भी ऐसे झूठ हमेशा भाजपा के नेता बोलते रहते हैं. उनके पास अपने कोई काम नहीं है, जिस पर वह बता कर सके. वो अपने काम पर आपसे वोट मांग सके. वे सिर्फ झूठ बोलते हैं और झूठ फैलाते हैं. आपको स्वयं जागरूक होना पड़ेगा, अपने लिए, अपने अधिकारों के लिए, संविधान के लिए और देश के लिए.

ये भी पढें: प्रियंका गांधी VS स्मृति ईरानीः दस प्वाइंट में समझें रायबरेली-अमेठी की जुबानी जंग का सार, 103 साल पुराने इतिहास से लेकर पाकिस्तान की चाहत तक

ये भी पढें: रायबरेली में प्रियंका गांधी बोलीं- राममंदिर में ताला लगने की बात एकदम झूठ, ओवैसी भाजपा की बी टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details