चंबा: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चंबा-कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार किया. उन्होंने चंबा के चौगान मैदान और शाहपुर के चंबी में जनसभाएं कर कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को लोगों से जीत दिलाने की अपील की.
पीएम मोदी व भाजपा नेताओं को केवल सत्ता से प्यार:
प्रियंका गांधी ने कहा हिमाचल देवभूमि और वीर भूमि है. यहां के लोग ईमानदार हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साजिश के तहत पूरे धनबल के साथ राज्य के ईमानदार लोगों की चुनी हुई ईमानदार सरकार को गिराने का प्रयास किया. पीएम मोदी को हिमाचल के लोगों से प्यार नहीं है. भाजपा नेताओं का एकमात्र मकसद सभी हथकंडे अपनाकर सत्ता हासिल करने का है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना घर बताते हैं, लेकिन जब राज्य में आपदा आई तो वह एक बार भी हिमाचल प्रदेश नहीं आए और केंद्र की ओर से आपदा प्रभावितों के लिए एक रुपये तक नहीं दिया.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस महासचिव ने कहा बीते दस साल में मोदी सरकार ने केवल अपने खरबपति मित्रों को खुश करने की नीतियां बनाई. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने के लिए केंद्र सरकार के पास पैसे नहीं हैं, जबकि उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर मोदी सरकार ने देश के संसाधनों को उन्हें सौंप दिया.
बागवानों को नहीं मिल रहे सेब के उचित दाम:
प्रधानमंत्री ने सेब के कोल्ड स्टोर उद्योगपति मित्रों को सौंप दिए हैं, जो सेब के दाम कंट्रोल कर रहे हैं. इस कारण सेब बागवानों को उचित दाम नहीं मिल रहा. इसके साथ ही सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई गई जिससे सेब बागवानों को नुकसान हुआ.
अग्निवीर योजना को करेंगे रद्द:
कांग्रेस 55 साल तक सत्ता में रही लेकिन कभी भी जनता के हितों के साथ समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. इन्हीं ग़लत नीतियों का नतीजा अग्निवीर योजना है, जिसमें चार साल बाद युवा बेरोजगार हो जाएंगे और उन्हें पेंशन, शहादत होने पर शहीद का दर्जा व अन्य सुविधाएं नहीं मिलेंगी. उन्होंने कहा केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को रद्द किया जाएगा.