हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"पीएम मोदी नहीं करते हिमाचल से प्यार, BJP को केवल सत्ता प्यारी" - Priyanka Gandhi rally in Chamba

Priyanka Gandhi Himachal rally: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल के चंबा और शाहपुर के चंबी में सोमवार को जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Priyanka Gandhi
हिमाचल में प्रियंका गांधी की चुनावी रैली (सोशल मीडिया X)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 10:02 PM IST

चंबा में लोगों को संबोधित करती प्रियंका गांधी (ETV Bharat)

चंबा: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चंबा-कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार किया. उन्होंने चंबा के चौगान मैदान और शाहपुर के चंबी में जनसभाएं कर कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को लोगों से जीत दिलाने की अपील की.

पीएम मोदी व भाजपा नेताओं को केवल सत्ता से प्यार:

प्रियंका गांधी ने कहा हिमाचल देवभूमि और वीर भूमि है. यहां के लोग ईमानदार हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साजिश के तहत पूरे धनबल के साथ राज्य के ईमानदार लोगों की चुनी हुई ईमानदार सरकार को गिराने का प्रयास किया. पीएम मोदी को हिमाचल के लोगों से प्यार नहीं है. भाजपा नेताओं का एकमात्र मकसद सभी हथकंडे अपनाकर सत्ता हासिल करने का है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना घर बताते हैं, लेकिन जब राज्य में आपदा आई तो वह एक बार भी हिमाचल प्रदेश नहीं आए और केंद्र की ओर से आपदा प्रभावितों के लिए एक रुपये तक नहीं दिया.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस महासचिव ने कहा बीते दस साल में मोदी सरकार ने केवल अपने खरबपति मित्रों को खुश करने की नीतियां बनाई. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने के लिए केंद्र सरकार के पास पैसे नहीं हैं, जबकि उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर मोदी सरकार ने देश के संसाधनों को उन्हें सौंप दिया.

बागवानों को नहीं मिल रहे सेब के उचित दाम:

प्रधानमंत्री ने सेब के कोल्ड स्टोर उद्योगपति मित्रों को सौंप दिए हैं, जो सेब के दाम कंट्रोल कर रहे हैं. इस कारण सेब बागवानों को उचित दाम नहीं मिल रहा. इसके साथ ही सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई गई जिससे सेब बागवानों को नुकसान हुआ.

अग्निवीर योजना को करेंगे रद्द:

कांग्रेस 55 साल तक सत्ता में रही लेकिन कभी भी जनता के हितों के साथ समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. इन्हीं ग़लत नीतियों का नतीजा अग्निवीर योजना है, जिसमें चार साल बाद युवा बेरोजगार हो जाएंगे और उन्हें पेंशन, शहादत होने पर शहीद का दर्जा व अन्य सुविधाएं नहीं मिलेंगी. उन्होंने कहा केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को रद्द किया जाएगा.

कांग्रेस करती है डबल सेवा की बात:

प्रियंका गांधी ने कहा केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने के बाद महिलाओं को 8500 रुपये प्रति माह और एक साल में एक लाख रुपये दिए जाएंगे. सरकारी क्षेत्र में खाली पड़े 30 लाख पदों को भरा जाएगा और इसमें महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. प्रियंका गांधी ने हिमाचल की जनता से कहा भाजपा डबल इंजन सरकार की बात करती है, लेकिन कांग्रेस डबल सेवा की बात करती है. ऐसे में उन्होंने लोगों से केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनाने के लिए सहयोग की अपील की.

10 साल में भाजपा बनी विश्व की अमीर पार्टी:

प्रियंका गांधी ने कहा बीजेपी ने केंद्र में लगातार 10 साल राज किया और विश्व की सबसे अमीर पार्टी बन गई जबकि कांग्रेस ने देश में 55 साल राज किया लेकिन कभी भी दुनिया की अमीर पार्टी नहीं बन पाई.

प्रियंका गांधी ने थपथपाई सुक्खू सरकार की पीठ:

कांग्रेस महासचिव ने कहा वर्तमान राज्य सरकार तमाम मुश्किलों के बावजूद ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा करने के लिए दिन-रात काम कर रही है और सभी गारंटियों को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा अगर नियत साफ हो तो कोई भी सरकार अच्छा कर सकती है और कांग्रेस की सरकार ने यह करके दिखाया है.

पुरानी पेंशन कर्मचारियों के लिए बहाल की है और महिलाओं के लिए 1500 रुपये पेंशन की योजना को भी लागू किया है. उन्होंने कहा आपदा के दौरान राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से कटौती कर प्रभावित परिवारों की मदद की. सेवा ही कांग्रेस पार्टी की परंपरा है. ऐसे में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा को लोगों से वोट देने की अपील की.

ये भी पढ़ें:"प्रियंका गांधी ने सुक्ख को इसलिए बनाया सीएम, ताकि वे उनकी घर की देख-रेख करें, यही काबिलियत है मुख्यमंत्री की"

ये भी पढ़ें:"भाजपा ने इन दो कारणों से कंगना रनौत को दिया टिकट, प्रत्याशी के पास नहीं है रोडमैप"

ABOUT THE AUTHOR

...view details