शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल से खासा लगाव है. पीएम मोदी कई बार हिमाचल को अपना दूसरा घर कह चुके हैं. पीएम यहां की संस्कृति, खान-पान, रीति रिवाज से काफी प्रभावित हैं. विदेशी दौरों पर भी पीएम मोदी हिमाचल की ब्रांडिंग करने से नहीं चूकते. एक बार फिर पीएम मोदी ने फ्रांस दौरे पर हिमचाली टोपी पहन इसे सुर्खियों में ला दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस यात्रा पर गए थे. ये यात्रा न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने वाली रही, बल्कि पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान भारतीय संस्कृति और कला की अद्भुत झलक देखने को मिली. उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी को बेहद खास उपहार भेंट किए, जो भारत की समृद्ध विरासत और शिल्प कौशल को दर्शाते हैं. राष्ट्रपति मैक्रों को प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध डोकरा कला से बनी एक उत्कृष्ट कृति भेंट की.
PM @narendramodi concludes a fruitful visit to France. In a special gesture, President @EmmanuelMacron sees the PM off at the airport. pic.twitter.com/FUybP7vNK2
— PMO India (@PMOIndia) February 12, 2025
महाकुंभ में भी पहनी थी हिमाचली टोपी
वहीं, फ्रांस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचली टोपी (कुल्लवी टोपी) पहने हुए नजर आए. हिमाचली वेशभूषा से जुड़ी हिमाचली टोपी को पहन पीएम ने इसे वैश्विक मंच प्रदान किया. इसके साथ ही पीएम मोदी की इस पहल से प्रदेश के उत्पादों को नया वैश्विक बाजार मिल सकता है. इससे पहले महाकुंभ में स्नान के दौरान भी पीएम मोदी हिमाचली टोपी में नजर आए थे. हिमाचली टोपी को विदेश दौरे पर पहनने से इसे नई पहचान मिलेगी.
PM @narendramodi and President @EmmanuelMacron visited the CMA-CGM control room in Marseille, strengthening India-France collaboration in logistics, sustainability and global trade for a better maritime future. pic.twitter.com/CCSIm2Nc5K
— PMO India (@PMOIndia) February 12, 2025
पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस दौरे पर परेड के निरीक्षण, बैठकों और लौटते समय हवाई जहाज में बैठने तक हिमाचल की कुल्लवी टोपी में नजर आए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इन तस्वीरों को शेयर भी किया. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. विदेश यात्रा हिमाचली टोपी पहनने पर हिमाचल के लोगों ने उनकी तारीफ भी की है और उनके इस 'अवतार' को खूब पसंद भी किया.
जयराम ठाकुर ने किया पोस्ट
प्रधानमंत्री की हिमाचली टोपी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि, 'फ्रांस में हिमाचल की संस्कृति एवं मोदी जी के स्नेह की झलक! यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फ्रांस दौरे में भी हिमाचली टोपी साथ लेकर गए हैं. उनकी ये तस्वीरें देखकर मन गौरवान्वित एवं प्रफुल्लित है, ये एक तस्वीर ही नहीं बल्कि हिमाचल और संस्कृति के प्रति आदरणीय मोदी जी के स्नेह की एक बानगी है. देवभूमि हिमाचल की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन!'
ये पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी ने हिमाचल के प्रति अपना स्नेह दर्शाया हो और हिमाचली टोपी में नजर आए हों. इससे पहले पीएम मोदी इजराइल के दौरे पर हिमाचली टोपी में ही कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप को कांगड़ा का आर्गेनिक शहद, कांगड़ा टी और मंडी का ब्रेसलेट भेंट किया था.
![इजराइल दौरे पर पीएम मोदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-02-2025/23533866_vkk_aspera.jpg)
विक्रमादित्य सिंह ने भी की तारीफ
वहीं, फ्रांस दौरे पर हिमाचली टोपी पहनने पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'राजनीतिक विचारधारा और विरोध अपनी जगह हैं जो था और हमेशा रहेगा,पर जब 'हिमाचली कुल्लू टोपी' अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश के प्रधानमंत्री पहनते हैं तो एक हिमाचली होने के नाते खुशी होती है. आशा करते हैं की हिमाचल मैं हुए आपदा के भारी नुकसान के लिए भी केंद्र सरकार अपना योगदान देगी और हिमाचल की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए पुख्ता कदम उठाएगी और सौतेला व्यवहार नहीं करेगी. हिमाचल के लिए हमारा प्रेम सर्वश्रेष्ठ हैं, एक हिमाचल सर्वश्रेष्ठ हिमाचल..जय हिमाचल'