कुल्लू: हिमाचल में चुनाव प्रचार को खत्म होने के लिए कुछ ही घंटों का समय बचा है. इसके चलते बीजेपी-कांग्रेस के स्टार प्रचारक हिमाचल में ही डेरा डाले हुए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित ढालपुर में जनसभा को संबोधित किया. मंच से अपने भाषण में उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आपदा के मुद्दे पर पीएम मोदी को जमकर घेरा.
मंच से प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल में आपदा आई. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, विक्रमादित्य सिंह समेत सभी मंत्रियों ने आपदा के समय जमीन पर उतरकर काम किया. सभी ने दिन रात मेहनत की थी. पर्यटकों को निकालने में सहायता की. आपदा में लोगों के घर, पाठशालाएं, सड़कें बह गईं. हमने आपदा के दौरान लोगों तक राहत पहुंचाने का काम किया. ऐसा शायद प्रदेश के लोगों ने पहले नहीं देखा था. एक ही परिवार के कई सदस्यों की मौतें हुईं. आपदा के समय लोगों ने बहुत दुख झेला था और इस दौरान जनता के बीच आना हमारा कर्तव्य था.
आपदा में देखी लोगों ने बीजेपी की सच्चाई: प्रियंका गांधी ने कहा कि संकट आने पर ही पता चलता है कि सच्चा कौन है और झूठा कौन है. लोगों ने आपदा के समय देखा कि उनके साथ आपदा के समय कौन खड़ा था. हमने अपना कर्तव्य समझा, लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी की सच्चाई भी लोगों ने देखी. मोदी जी कहते हैं ये उनका दूसरा घर है. आपके दूसरे घर में इतनी बड़ी आपदा आई लोगों को चोट पहुंची, लेकिन उन्होंने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया, क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार है. उनके लिए सिर्फ राजनीति महत्वपूर्ण. पीएम अगर इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देते तो केंद्र से अधिक राशि मिलती. आपदा में कोई बीजेपी का नेता लोगों का दुख-दर्द बांटने नहीं आया. बीजेपी ने धनबल से सिर्फ प्रदेश सरकार को गिराने और विधायकों को खरीदने का काम किया है.