रायबरेली :प्रियंका गांधी ने रायबरेली में भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पैसे वाली पार्टी बन गई. इसके पीछे कारण काला धन है. कहा कि आज के समय में नेता जनता के बीच में न जाकर जो मन में आता है, वह कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रधानमंत्री मोदी हैं. मोदी देश के परिवार के मुखिया है लेकिन उन्हें गाजा-बाजा बहुत पसंद है. देश की जनता उन्हें अपने भूखे पेट के बारे में बताती है और वे कहते हैं मैं तुम्हरा मान-सम्मान बढ़ा रहा हूं. उनके साथ कोई एक गरीब आदमी नहीं दिखता बल्कि अमीर लोग दिखते हैं.
प्रियंका ने कहा कि मोदी 10 साल से बनारस के सांसद हैं लेकिन एक बार भी वह किसी गांव में नहीं गए, जबकि इंदिरा और राजीव जब प्रधानमंत्री थे तब वे गांव गांव जाकर लोगों से मिलते थे. आज किसानों से नहीं मिला जाता, वे आवारा जानवर की समस्या से त्रस्त हैं. खेती के हर सामान पर जीएसटी टेक्स लगा दिया गया है. किसान कर्ज ले रहा है, चुका नहीं पा रहा, आत्महत्या कर रहा है. युवाओं में बेरोजगारी बढ़ गई है. परीक्षाएं युवा देते हैं, वह लीक हो जा रहा है. 30-30 साल के युवा आज भी सिर्फ परीक्षाएं दे रहे हैं. परिवार पर बोझ बन जा रहे हैं. नोट बंदी को लेकर भी प्रियंका ने हमला बोला. कहा कि सरकार ने बिना सोचे-समझे नोट बंदी की. देशभक्ति के नाम पर आपने कतार में लगकर अपनी छोटी-छोटी बचत बैंक में डाल दी. काला धन लाने का वादा किया जो कि फेल हो गया. उसके बाद जीएसटी लाई गई. छोटे व्यापारी आज भी इससे परेशान हैं.
प्रियंका ने कहा कि आजादी के 55 साल में कांग्रेस कभी दुनिया की सबसे ज्यादा पैसे वाली पार्टी नहीं बनी, लेकिन पिछले 10 साल में भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पैसे वाली पार्टी बन गई. इसके पीछे कारण वह काला धन है, जो मोदी लाने की बात कहते थे. प्रियंका ने कहा कि नोटबंदी लगाकर जो काला धन लाने की बात होती थी, वह सब चंदे के रूप में भाजपा को चला गया है. इसका सबूत इलेक्टोरल बॉन्ड की रिपोर्ट है. इसमें उस कंपनी का नाम भी है जिसने वैक्सीन लगाई थी. उसने 52 करोड़ रुपये का चंदा भाजपा को दिया है.
कहा, केंद्र में दस साल से भाजपा की सरकार है लेकिन आज तक रायबरेली में जितने काम हुए, वे सब कांग्रेस के समय में हुए. इनके पास आपको बताने के लिए कुछ है नहीं, इसलिए आपको डरा रहे हैं कि कांग्रेस आएगी तो आपकी भैंस खोल ले जाएगी. राहुल गांधी को और कांग्रेस को भारी मतों से जिताइए ताकि हम आपको और आगे बढ़ा सकें.