बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वीमेंस अंडर 15 वनडे ट्रॉफी के लिए नवादा की प्रिया राज का सिलेक्शन, जानें मैच का शेड्यूल

नवादा की बल्लेबाज प्रिया राज अंडर 15 में खेलने जा रही हैं. उनका चयन बिहार टीम में वूमेंस अंडर15 वनडे ट्रॉफी के लिए हुआ है.

Womens One Day Trophy
नवादा की प्रिया राज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

नवादा: बिहार के नवादा की बल्लेबाज प्रिया राज अब राज्य की नाम रौशन करने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर 15 वनडे ट्रॉफी के लिए उनका चयन बिहार टीम में किया गया है. प्रिया राज ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था, जिसका इनाम उन्हें मिला है.

क्या है मैच का शेड्यूल?: नवादा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार आनंद में बताया कि बीसीसीआई द्वारा कर्नाटक में टूर्नामेंट का आयोजन होगा. जिसमें बिहार का पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ होगा. वहीं दूसरा मैच नागालैंड, तीसरा मैच केरल के खिलाफ, चौथा मैच हरियाणा के साथ होगा और पांचवा मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 21 नवंबर को होगी और 29 नवंबर को बिहार का आखिरी मैच खेला जाएगा.

सीनियर टीम में मिल सकती है जगह: इस टूर्नामेंट में प्रिया राज का प्रदर्शन अच्छा रहा तो उन्हें सीनियर टीम में जगह मिलेगी. वहीं उन्हें भारतीय अंडर 15 टीम में भी खेलने का मौका दिया जाएगा. बता दें ति उनके पिता कल्याण कुमार कुशवाहा, नवादा के समरी गढ़ के रहने वाले हैं. शुरुआत से ही उनके पिता प्रिया को क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे और उनका प्रयास रंग लाया है. प्रिया अभी कादिरगंज क्रिकेट क्लब में प्रशिक्षण ले रही हैं. वो कादिरगंज क्रिकेट क्लब से ही अपना क्लब मैच भी खेल रही हैं.

जिला क्रिकेट संघ ने दी बधाई: प्रिया के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिंहा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव और अन्य ने प्रिया राज को शुभकामनाएं दी है. बता दें कि प्रिया अपनी मेहनत से कम उम्र में अपना और अपने परिवार का नाम रौशन कर रही हैं, जिससे उनके परिवार में उत्साह देखने को मिल रहा है.

पढ़ें-पटना: क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षुओं से मिलने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान, दिए कई सारे टिप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details