हल्द्वानी:नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होते ही बुक सेलर्स और स्कूलों की मनमानी की शिकायतें भी सामने आने लगी हैं. शिकायतों में कहा जा रहा है कि कई बुक सेलर्स अभिभावकों को मनमानी कीमतों पर किताबें खरीदने पर मजबूर कर रहे हैं. इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों और बुक सेलर्स द्वारा एनसीईआरटी किताबों के आड़ में रेफरेंस बुक थमा कर अभिभावकों से मोटा पैसा वसूला जा रहा है. दूसरी तरफ प्रशासन हर साल की तरफ पूरे मामले को गंभीरता से लेने की बात कर रहा है.
नैनीताल के हल्द्वानी से भी कई अभिभावकों ने शिकायतें की हैं. शिकायतों पर हल्द्वानी प्रशासन का कहना है कि जनता से मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी. हम पूरी तरह से आम आदमी के साथ हैं. प्राइवेट स्कूलों को सरकार द्वारा एनसीईआरटी (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग) की लागू किताबों को पढ़ाने का अनिवार्य किया गया है.
पूरे मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के चलते शिक्षा विभाग और प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने सभी बुक सेलर्स के यहां निरीक्षण किया है. इसके अलावा स्कूल संचालकों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. जिसमें सभी निजी स्कूलों और शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे.