ETV Bharat / state

स्कूली छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, वीडियो का प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी ने लिया संज्ञान - SCHOOL GIRLS ACCUSED TEACHER

पौड़ी गढ़वाल में स्कूली छात्राओं का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें छात्राओं ने टीचर पर गंभीर आरोप लगाया है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2025, 10:51 PM IST

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में छात्राओं ने स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि स्कूल में शिक्षक उनके साथ छेड़छाड़ करता है. छात्राओं ने यहां तक आरोप है कि शिक्षक ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की है. छात्राओं का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो ये सब आरोप लगा रही है.

छात्राओं ने जब इस मामले की शिकायत अपने परिजनों से की तो वो भी स्कूल पहुंचे. इस दौरान परिजनों के सामने ही छात्राओं ने शिक्षक पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. छात्राओं का आरोप है कि जब उन्होंने शिक्षक की इस हरकत का विरोध किया तो उसने उन्हें फेल करने की धमकी दी.

वहीं इस बारे में जब पौड़ी गढ़वाल के प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी आरएस नेगी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो उनके संज्ञान में आया है. उसी वीडियो के आधार पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जांच में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में बीते दिनों दो शिक्षकों के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो का बागेश्वर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया था. बागेश्वर जिलाधिकारी के आदेश पर दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया था. वहीं अब पौड़ी गढ़वाल के स्कूल का वीडियो वायरल हुआ.

पढ़ें---

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में छात्राओं ने स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि स्कूल में शिक्षक उनके साथ छेड़छाड़ करता है. छात्राओं ने यहां तक आरोप है कि शिक्षक ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की है. छात्राओं का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो ये सब आरोप लगा रही है.

छात्राओं ने जब इस मामले की शिकायत अपने परिजनों से की तो वो भी स्कूल पहुंचे. इस दौरान परिजनों के सामने ही छात्राओं ने शिक्षक पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. छात्राओं का आरोप है कि जब उन्होंने शिक्षक की इस हरकत का विरोध किया तो उसने उन्हें फेल करने की धमकी दी.

वहीं इस बारे में जब पौड़ी गढ़वाल के प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी आरएस नेगी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो उनके संज्ञान में आया है. उसी वीडियो के आधार पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जांच में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में बीते दिनों दो शिक्षकों के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो का बागेश्वर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया था. बागेश्वर जिलाधिकारी के आदेश पर दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया था. वहीं अब पौड़ी गढ़वाल के स्कूल का वीडियो वायरल हुआ.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.