नालंदा: बिहार के नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल को गोली मार दी गई है. घटना कासिमचक गांव के पास की है. बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने जोसेफ टीटी को गोली मारी है, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायल प्रिंसिपल केरल के कन्नूर जिले के रहने वाले हैं. वो पिछले 33 सालों से बिहार के नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के खंदकपर सकुनत मार्ग पर अपना निजी विद्यालय चलाते हैं.
प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल को मारी गोली:घटना उस समय हुई जब जोसेफ टीटी स्कूल के कुछ बच्चों को लेकर रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जमशेदपुर जा रहे थे. बस दीपनगर थाना क्षेत्र के कासिमचक बाईपास पर स्थित भवानी होटल पर खड़ी थी. इसी दौरान अपराधियों ने गोलीबारी कर दी.
बस स्टॉप पर बदमाशों ने मारी गोली: घटना की सूचना मिलने पर नालंदा एसपी भारत सोनी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसपी भारत सोनी ने बताया कि जोसेफ टीटी अपने प्राइवेट गाड़ी से बस स्टॉप पहुंचे थे. तभी पहले से घात लगाए दो बाइक सवार बदमाशों ने उनपर गोली चला दी. गोली उनके कमर के पास लगी.