हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्कूल बस ने बच्ची को मारी टक्कर, शिकायत करने स्कूल में पहुंचे युवक पर हमला... मौत - YOUTH KILLED IN CHARKHI DADRI

चरखीदादरी में बस चालक की गलती की शिकायत करने पहुंचे युवक पर बस चालक के साथी ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.

YOUNG MAN KILLED IN CHARKHI DADRI
युवक की हत्या की जांच करने पहुंची स्कूल पहुंची पुलिस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 10 hours ago

चरखी दादरीः चरखी गांव स्थित एक निजी स्कूल की बस ने गांव घिकाड़ा में सरपंच की तीन वर्षीय बेटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बच्ची के ऊपर से बस निकल गई. गनीमत रही कि बच्ची टायर के नीचे नहीं आई, हालांकि उसे मामूली चोटें आई. बाद में बच्ची का पिता अपने साथियों के साथ बस चालक की शिकायत करने स्कूल पहुंचे. इस दौरान स्कूल में बस चालक के साथ हो रहे कहासुनी के बीच बस चालक के साथी ने धारदार हरियार से बच्ची के पिता के साथ आए एक अन्य युवक पर हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर घायल हो गया. बाद में पीजीआई अस्पताल ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई.

दरांत से युवक पर किया हमला: पीड़ित के परिजनों ने बताया कि स्कूल में बस चालक के साथ झगड़े में बस चालक के साथी ने गन्ने छिलने वाले दरांत से बच्ची के पिता के साथ पहुंचे फतेहगढ़ निवासी युवक नवीन पर हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सुभाष चंद्र सहित सदर थाना पुलिस की टीम स्कूल पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

स्कूल पहुंचे फतेहगढ़ निवासी नवीन पर स्कूल में हमला हुआ है. सूचना पर पुलिस टीम स्कूल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सदर थाना की पुलिस टीम रोहतक पीजीआई पहुंची है और परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. -सुभाष चंद्र, डीएसपी

ये भी पढ़ें :हरियाणा में बेरहमी से महिला का मर्डर, फतेहाबाद में मिली गर्दन कटी लाश, पंजाब में हुई थी शादी - FATEHABAD WOMEN MURDER

ABOUT THE AUTHOR

...view details