चरखी दादरीः चरखी गांव स्थित एक निजी स्कूल की बस ने गांव घिकाड़ा में सरपंच की तीन वर्षीय बेटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बच्ची के ऊपर से बस निकल गई. गनीमत रही कि बच्ची टायर के नीचे नहीं आई, हालांकि उसे मामूली चोटें आई. बाद में बच्ची का पिता अपने साथियों के साथ बस चालक की शिकायत करने स्कूल पहुंचे. इस दौरान स्कूल में बस चालक के साथ हो रहे कहासुनी के बीच बस चालक के साथी ने धारदार हरियार से बच्ची के पिता के साथ आए एक अन्य युवक पर हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर घायल हो गया. बाद में पीजीआई अस्पताल ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई.
स्कूल बस ने बच्ची को मारी टक्कर, शिकायत करने स्कूल में पहुंचे युवक पर हमला... मौत - YOUTH KILLED IN CHARKHI DADRI
चरखीदादरी में बस चालक की गलती की शिकायत करने पहुंचे युवक पर बस चालक के साथी ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.
Published : 10 hours ago
दरांत से युवक पर किया हमला: पीड़ित के परिजनों ने बताया कि स्कूल में बस चालक के साथ झगड़े में बस चालक के साथी ने गन्ने छिलने वाले दरांत से बच्ची के पिता के साथ पहुंचे फतेहगढ़ निवासी युवक नवीन पर हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सुभाष चंद्र सहित सदर थाना पुलिस की टीम स्कूल पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
स्कूल पहुंचे फतेहगढ़ निवासी नवीन पर स्कूल में हमला हुआ है. सूचना पर पुलिस टीम स्कूल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सदर थाना की पुलिस टीम रोहतक पीजीआई पहुंची है और परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. -सुभाष चंद्र, डीएसपी