अम्बेडकरनगर :जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जिले में युवकों का गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) कटवाकर किन्नर बनाने का खेल चल रहा है. जिले के दो युवकों ने पुलिस को दी तहरीर में एक किन्नर पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि किन्नर ने उनका गुप्तांग कटवा कर उन्हें किन्नर बना दिया है. किन्नर द्वारा युवकों को कमरे में बंदकर मारने पीटने का वीडियो भी वायरल हुआ है. युवकों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अम्बेडकरनगर के रहने वाले युवक ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि वह पेशे से नाचने गाने का काम करता है. फरवरी 2024 में उसकी मुलाकात किन्नर रेखा सिंह से हुई थी. आरोप है कि किन्नर ने एक दिन बहाने से अपने घर बुलाया और खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया, जिससे युवक बेहोश हो गया. आरोप है कि युवक को जब होश आया तो वह बेड पर पड़ा था, उसके गुप्तांग पर पट्टी बधी हुई थी और उसे बहुत दर्द हो रहा था. किन्नर ने काफी दिनों तक उसे अपने घर मे बंधक बनाए रखा. जब पट्टी हटाई तो युवक को पता चला कि उसे किन्नर बना दिया गया है.