उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में बुलाकर खिलाया नशीला पदार्थ, बेहोश होने के बाद काटा प्राइवेट पार्ट, दो युवकों को जबरन बनाया किन्नर - Private parts of two youths cut - PRIVATE PARTS OF TWO YOUTHS CUT

यूपी के अम्बेडकरनगर जिले में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. एक किन्नर पर दो युवकों के प्राइवेट पार्ट काटकर किन्नर बनाने का आरोप लगा है.

दो युवकों को जबरन बनाया किन्नर
दो युवकों को जबरन बनाया किन्नर (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 10:14 PM IST

अम्बेडकरनगर :जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जिले में युवकों का गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) कटवाकर किन्नर बनाने का खेल चल रहा है. जिले के दो युवकों ने पुलिस को दी तहरीर में एक किन्नर पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि किन्नर ने उनका गुप्तांग कटवा कर उन्हें किन्नर बना दिया है. किन्नर द्वारा युवकों को कमरे में बंदकर मारने पीटने का वीडियो भी वायरल हुआ है. युवकों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अम्बेडकरनगर के रहने वाले युवक ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि वह पेशे से नाचने गाने का काम करता है. फरवरी 2024 में उसकी मुलाकात किन्नर रेखा सिंह से हुई थी. आरोप है कि किन्नर ने एक दिन बहाने से अपने घर बुलाया और खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया, जिससे युवक बेहोश हो गया. आरोप है कि युवक को जब होश आया तो वह बेड पर पड़ा था, उसके गुप्तांग पर पट्टी बधी हुई थी और उसे बहुत दर्द हो रहा था. किन्नर ने काफी दिनों तक उसे अपने घर मे बंधक बनाए रखा. जब पट्टी हटाई तो युवक को पता चला कि उसे किन्नर बना दिया गया है.

आरोप है कि आरोपी किन्नर ने दूसरे युवक का भी प्राइवेट पार्ट कटवाकर किन्नर बना दिया है. शिकायत में युवक ने बताया कि जबरन किन्नर बनाए गए युवकों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. युवकों के साथ घर के अंदर डंडे से मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमे युवकों को पीटा जा रहा है. जिसके बाद पीड़ित युवकों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.

हंसवर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है. युवकों का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई होगी. आरोपी किन्नर कहां है और ऑपरेशन किस डॉक्टर ने किया था, इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

यह भी पढ़ें : शर्मनाक करतूत! किन्नर के पहले बाल काटे, फिर चप्पल पर थूक कर चटवाया

यह भी पढ़ें : नेताओं के भड़काऊ भाषण पर लगेगी रोक, किन्नर समुदाय सुप्रीम कोर्ट में दायर करेगा याचिका, पढ़िए डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details