रोहतक:हरियाणा सरकार की गरीब लोगों के लिए चलाई जा रही आयुष्मान कार्ड व चिरायु योजना पर संकट मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है. निजी अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड और चिरायु योजना के तहत देने वाला इलाज बंद करने की सरकार को चेतावनी दी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी IMA ने सरकार को 30 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया दिया है.
आईएमए ने कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 30 मार्च के बाद आयुष्मान कार्ड और चिरायु योजना के तहत होने वाले इलाज को निजी अस्पतालों में बंद कर दिया जायेगा. हरियाणा सरकार 2017 और 18 से शुरू की गई आयुष्मान कार्ड योजना और चिरायु योजना के तहत गरीब लोगों को निजी अस्पताल में भी मुक्त इलाज दे रही है. इलाज पर आने वाला खर्च सरकार की तरफ से अस्पतालों को दिया जाता है. ऐसे में गरीब लोग भी अपना इलाज निजी अस्पतालों में भी आसानी से करवा सकते थे, लेकिन सरकार की आयुष्मान कार्ड और चिरायु योजना पर संकट मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है.
दरअसल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी IMA ने सरकार को स्पष्ठ शब्दों में चेतावनी दी है कि 30 मार्च तक उनकी मांगे नहीं मानी तो 30 मार्च के बाद निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड और चिरायु योजना के तहत इलाज को बंद कर दिया जाएगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान रविंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को 30 मार्च तक का वक्त दिया गया है फिर भी सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.