पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में मां-बाप के डांटने से नाराज होकर दो नाबालिग बच्चियां घर छोड़कर चली गई. बेटियों का काफी समय तक कुछ पता नहीं लगने पर घबराए परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी. मामले की गंभीरता भांपते हुए जिला पंचकूला पुलिस ने तुरंत सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए बच्चियों की तलाश शुरू कर दी. इसके लिए सेक्टर-14 थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लड़कियों की लोकेशन ट्रेस की, जो अंबाला रेलवे स्टेशन की मिली.
घर छोड़कर दो और लड़कियां मिली: पुलिस टीम ने अंबाला रेलवे स्टेशन पहुंचकर दोनों लड़कियों की पहचान की. जांच के दौरान ये भी पता चला कि दोनों लड़कियों के साथ दो अन्य नाबालिग लड़कियां भी घर छोड़कर जा रही थी. सभी लड़कियों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच है, जो पंचकूला क्षेत्र की रहने वाली हैं. पुलिस की तत्परता से चारों लड़कियों को सुरक्षित ढूंढ लिया गया और कुछ ही घंटों में उन्हें उनके परिजनों से मिलवाया गया.
परिजनों ने पुलिस का आभार जताया: परिजनों ने पुलिस के इस तेज और सफल प्रयास के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया. पुलिस की इस तेज सकारात्मक कार्यशैली से चार परिवारों को राहत मिली. उच्च पदस्थ अधिकारियों ने पुलिस टीम की शीघ्र और सफल कार्रवाई पर खुशी व्यक्त की.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में गाय का गदर, बिजनेसमैन पर किया हमला, देखिए पूरा वीडियो
ये भी पढ़ें : बिजली का मीटर नहीं बदला, गुरुग्राम में दुकानदार का सिर फोड़ा, देखिए वीडियो