Republic Day Wishes 2025 : गणतंत्र दिवस के ख़ास मौके पर भले ही आप अपने परिजनों के पास हो या दूर, आप उन्हें इस मौके पर प्यार से भरे संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाएं है परिजनों के लिए प्यार भरे मैसेज, जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर उनके चेहरे पर खुशियां ला सकते हैं.
गणतंत्र दिवस की दीजिए बधाई : गणतंत्र दिवस के ख़ास मौके पर हम आपके लिए दिलचस्प संंदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ शेयर करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. साथ ही आप इन संदेशों को अपने किसी रिश्तेदार या चाहने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. तो कहिए इन प्यार भरे मैसेज से हैप्पी रिपब्लिक डे -
- वतन मेरा इंडिया, करम मेरा इंडिया, धरम मेरा इंडिया, आई लव माई इंडिया, Happy Republic Day
- ऐ मेरी ज़मीं, अफ़सोस नहीं, जो तेरे लिये 100 दर्द सहे, महफ़ूज़ रहे तेरी आन सदा, चाहे जान मेरी ये रहे ना रहे, Happy Republic Day
- मेरी आन तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है, अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है, Happy Republic Day
- भारतीय होने पर आज करो गर्व, मिलकर मनाओ आज लोकतंत्र का पर्व, देश के दुश्मनों को आज मिलकर हराओ, हर घर में आज तिरंगा लहराओ, Happy Republic Day
- सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, हम बुलबुलें हैं इस की, ये गुलसितां हमारा, Happy Republic Day
- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजू-ए-क़ातिल में है, Happy Republic Day
- मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन, शांति का, उन्नति का, प्यार का चमन, इसके वास्ते निसार हैं, मेरा तन, मेरा मन, Happy Republic Day
- ऐ मेरे प्यारे वतन, तुझपे दिल कुर्बान, तू ही मेरी आरज़ू, तू ही मेरी आबरू, तू ही मेरी जान, Happy Republic Day
- तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बनके मैं खिल जावां, इतनी सी है दिल की आरज़ू, Happy Republic Day
- वतन के जां-निसार हैं हम, वतन के काम आएंगे, हम इस जमीं को, एक रोज आसमां बनाएंगे, Happy Republic Day
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में गाय का गदर, बिजनेसमैन पर किया हमला, देखिए पूरा वीडियो
ये भी पढ़ें : बिजली का मीटर नहीं बदला, गुरुग्राम में दुकानदार का सिर फोड़ा, देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में घूमने की ये हैं 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, छुट्टी में दौड़े चले जाएं, घूमकर खिल उठेगा दिल