चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी ने मेयर के उम्मीदवार के तौर पर प्रेम लता का नाम चुना है. वहीं आज दोपहर आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों और सीनियर नेताओं की मौजूदगी में प्रेमलता ने अपना नामांकन भरा. वहीं इस दौरान आम आदमी पार्टी के दो पार्षद गायब रहे.
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव : चंडीगढ़ मेयर चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 20 जनवरी को जहां कांग्रेस ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर और भाजपा ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर अपने उम्मीदवारों का नामांकन भरा था लेकिन आम आदमी पार्टी ने तब अपने मेयर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी. वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ के पार्षद कुलदीप कुमार की ओर से इस बार होने वाले मेयर चुनाव को लेकर कुछ मुद्दों पर याचिका दायर की गई थी, जिसमें उनके कार्यकाल को लेकर एक मुद्दा उठाया गया था. हाईकोर्ट ने इस पर फैसला सुनाते हुए, मेयर का कार्यकाल 29 जनवरी तक बढ़ा दिया था. इसी फैसले के तहत 24 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव को भी रद्द कर दिया गया था. हाई कोर्ट की ओर से डिप्टी कमिश्नर को मेयर चुनाव को लेकर दोबारा से अधिसूचना जारी करने के आदेश जारी किए थे. चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव की ओर से 22 जनवरी को नई अधिसूचना जारी की. जिसके तहत 25 जनवरी को मेयर उम्मीदवार के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख रखी गई.
AAP से प्रेमलता ने दाखिल किया नामांकन : आम आदमी पार्टी ने आज प्रेमलता को चंडीगढ़ मेयर के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया जिसके बाद प्रेमलता बाकी पार्षदों के साथ अपना नामांकन दाखिल करने पहुंची. हालांकि इस दौरान दो पार्षद गैरहाजिर रहे. वहीं मेयर उम्मीदवार चुने जाने के बाद प्रेम लता ने बताया कि मुझे ख़ुशी है की पार्टी कमान ने मुझे मेयर के तौर पर चुना है. अगर पार्टी की ओर से किसी और को भी चुना जाता तब भी मुझे उतनी ही ख़ुशी होती. उन्होंने कहा कि इस बार जीत हमारी होगी. हमारे पास 21 का आंकड़ा है, वहीं इस बार हमें 24 वोट मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सब पार्षद एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
AAP और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे : वहीं कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने कहा कि हमें ख़ुशी है कि प्रेम लता को मेयर के चेहरे के तौर पर चुना गया है. पहले से ही प्रेम लता अपने कामों के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में इस बार गठबंधन का ही मेयर कैंडिडेट होगा. पिछली बार की तरह आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं सह प्रभारी डॉ. सनी अहलूवालिया ने कहा कि हम सब एक हैं और आज ही हम सब ने मिलकर खाना भी खाया है और चुनाव की रणनीति भी बनाई है.
गैरमौजूदगी पर उठे सवाल : आपको बता दें कि पार्षद अंजुम कतियाल को भी आम आदमी पार्टी में मेयर के चेहरे के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन प्रेमलता के नामांकन के दौरान आज उनकी गैरमौजूदगी पर कई सवाल उठे. ऐसे में अंजुम कतियाल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि प्रेमलता मेरी छोटी बहन के जैसी है. पार्टी कमान ने अगर प्रेमलता को मेयर की उम्मीदवार के तौर पर चुना है तो इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है. मेरी मीडिया से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर खबरें ना बनाई जाएं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में गाय का गदर, बिजनेसमैन पर किया हमला, देखिए पूरा वीडियो
ये भी पढ़ें : बिजली का मीटर नहीं बदला, गुरुग्राम में दुकानदार का सिर फोड़ा, देखिए वीडियो