राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निजी बस पलटी, बालिका की मौत, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल - Bus accident in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा थाना क्षेत्र में रविवार को एक निजी बस 15 फीट नीचे जा गिरी. इस हादसे में एक बालिका की मौत हो गई. साथ ही एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए.

Girl dies after bus overturns
बस पलटने से बालिका की मौत (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 7:30 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ी दुर्घटना सामने आई. घाटा पार करने के दौरान एक निजी बस पलट गई. दुर्घटना में एक बालिका की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. सूचना पर पुलिस से मौके पर पहुंची.

थाना प्रभारी रडमल के अनुसार दुर्घटना शाम करीब 4:00 बजे बाद घटित हुई. मीरा ट्रेवल्स की बस रामगंज मंडी के चार चक्कर काटती है. रावतभाटा बस स्टैंड से रविवार को यह बस दोपहर करीब 3:00 बजे बाद रामगंज मंडी के लिए रवाना हुई थी. इसके करीब 1 घंटे बाद ही यह दुर्घटना घटित हो गई. बस में करीब 50 लोग सवार थे. एकलिंगपुरा घाटे में अचानक बस अनकंट्रोल हो गई और ड्राइवर काबू खो बैठा. इसके चलते बस पलटते हुए 15 फीट नीचे जा गिरी. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

पढ़ें:अजमेर में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, 15 छात्र को आई हल्की चोट - Road Accident In Ajmer

जख्मी लोगों को रावतभाटा अस्पताल लाया गया. जहां 15 साल की एक बालिका की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि अन्य सभी लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया. इस बीच, बस में सवार लोगों का आरोप था कि ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. चालक घाटे पर भी बस को तेज गति से चलाया जा रहा था. इसी कारण बस अनकंट्रोल होकर दुर्घटना का शिकार हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details