बिना अनुमति के पृथ्वीराज चौहान की निकाली गई शोभायात्रा (etv bharat reporter) सहारनपुर: क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती के मौके पर बिना अनुमति के डीजे के साथ शोभायात्रा निकालने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए पचास लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं. विदित हो, कि बीते गुरुवार को बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर कलां स्थित जय किसान शाकंभरी देवी इंटर कॉलेज के परिसर में क्षत्रिय समाज के लोगों ने एकत्र होकर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूर्ण सिंह के आह्वान पर ग्राम फतेहपुर से दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर स्थित ग्राम दाऊदपुरा तक बिना अनुमति के डीजो के साथ शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा निकाले जाने की सूचना मिलते ही बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा मयफोर्स के फतेहपुर इंटर कॉलेज पहुंचे और शोभायात्रा निकालने से आयोजकों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन, शोभायात्रा के आयोजक नहीं माने और शोभायात्रा को लेकर दाऊदपुरा के लिए कूंच किया.
इसे भी पढ़े-राहुल गांधी बोले- अमेठी का था, हूं और रहूंगा; 4 जून को गरीबों की बनेगी लिस्ट और 5 को बनाएंगे कानून - Lok Sabha Election 2024
कोतवाल योगेश शर्मा और बेहट पुलिस क्षेत्राधिकारी शशि प्रकाश शर्मा ने कलसिया स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचकर एक बार फिर से शोभायात्रा को रोकने का प्रयास किया. लेकिन, इस बार भी आयोजक नहीं माने और ग्राम दाऊदपुरा स्थित क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा का समापन किया. पुलिस के शोभायात्रा को रोकने में पूरी तरह से विफल रहने के बाद पुलिस ने दो वाहनों सहित डीजे जब्त कर लिये. इसके साथ ही शोभायात्रा के आयोजकों में से चार लोगों नरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम सहसपुर नौगांवा, मनोज चौहान निवासी ग्राम चुहडपुर, हिमांशु चौहान निवासी जहानपुर, कान्हा राणा निवासी रायपुर (सरसावा), सहित पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बेहट पुलिस क्षेत्राधिकारी शशि प्रकाश शर्मा ने बताया, कि आदर्श आचार संहिता और पूरे जनपद में धारा 144 लगी हुई है. किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कोई भी शोभायात्रा या जुलूस नहीं निकालना हैं. बावजूद इसके क्षत्रिय समाज के लोगों ने बिना अनुमति के शोभायात्रा निकालकर कानून तोड़ने का काम किया है. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-Video : कानपुर में युवती के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर जमीन पर गिराया, संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी - Girl Molested In Kanpur