पलामू: आस्था के महापर्व छठ के गीत हर जगह गूंज रहे हैं. घाट, सड़क, गांव, शहर और गली-मोहल्ले से होते हुए अब यह गूंज जेल तक पहुंच गई है. लोक आस्था के महापर्व छठ के गीत पलामू सेंट्रल जेल में भी गूंज रहे हैं. पलामू सेंट्रल जेल में बंद छह विचाराधीन कैदी छठ कर रहे हैं. इनमें एक महिला कैदी भी है.
आस्था के महापर्व छठ को लेकर पलामू सेंट्रल जेल प्रबंधन ने भी विशेष तैयारी की है. पलामू जेल के अंदर छठ करने के लिए छह कैदियों ने आवेदन दिया था. आवेदन मिलने के बाद जेल प्रबंधन ने छठ की तैयारी शुरू कर दी है. छठ को लेकर पलामू जेल प्रबंधन ने व्रतियों के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई हैं. छठ व्रत करने वालों के लिए जेल प्रबंधन की ओर से कपड़े और फल उपलब्ध कराए गए हैं. छठ को लेकर जेल की साफ-सफाई की गई है, साथ ही अर्घ्य देने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. छठ का प्रसाद बनाने में कैदी और बंदी सहयोग कर रहे हैं.
बुधवार को खरना है और गुरुवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा. महिला कैदियों के लिए अर्घ्य देने की विशेष व्यवस्था की गई है तथा अन्य महिला कैदी भी व्रत का सहयोग कर रही हैं. छठ व्रत करने वाले कुछ कैदी आईपीसी की धारा 302 के तहत आरोपी भी हैं. पलामू सेंट्रल जेल के जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि छठ की तैयारी पूरी कर ली गई है. छह कैदी छठ व्रत कर रहे हैं. कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. व्रत के लिए कैदियों को फल, कपड़े समेत कई सामान मुहैया कराए गए हैं.