National

फरार होने के लिए कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदा कैदी, मौत, डीएसपी बोले जांच होगी - Accused Jumped From Court Building

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 31, 2024, 10:22 PM IST

Updated : May 31, 2024, 10:45 PM IST

Accused Jumped From Court Building: पानीपत जिला कोर्ट में बड़ा हादसा हो गया. आदलत में पेशी के लिए लाया गया आरोपी कोर्ट परिसर की चौथी मंजिल से कूद गया. इस दौरान उसकी मौत हो गई.

Accused Jumped From Court Building
पानीपत जिला अदालत (File Photo)

फरार होने के लिए कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदा कैदी (वीडियो- ईटीवी भारत)

पानीपत: जिला कोर्ट में पेशी पर लाए गए एक युवक ने पुलिसकर्मी से हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की. इस दौरान वो कोर्ट परिसर की चौथी मंजिल से कूद गया. घटना में युवक की मौत हो गई है. युवक स्नैचिंग समेत कई धाराओं में कोर्ट से पीओ (उद्घोषित अपराधी) था. शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.

पानीपत जिला कोर्ट में जब पुलिस आरोपी को लेकर पहुंची तो उनसने हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की. जब उसे कोई रास्ता समझ नहीं आया तो उसने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. भागने की इस कोशिश में आरोपी अपनी जान गंवा बैठा. युवके के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शनिवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में युवक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

इस घटना के बारे में डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि 8 नवंबर 2021 को 379 में सौरव और गौतम को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें सौरव सोंधापुर निवासी कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था. जांच के दौरान अदालत द्वारा आरोपी सौरव को गिरफ्तारी के वारंट जारी किए गये थे. जिसमें कार्रवाई चल रही थी. आज उसे सेक्टर 29 थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया.

डीएसपी गौतम के मुताबिक आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे बाहर बैठाया गया था. जहां पर पुलिस से हाथ छुड़ाकर उसने भागने की कोशिश की और चौथी मंजिल से नीचे कूद गया. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने सोचा कि वो पहली मंजिल पर है. इसी गलतफहमी में वो कूद गया. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- प्रेमी के साथ मिलकर दोस्त की हत्या करने वाली युवती को उम्र कैद की सजा, क्राइम सीरियल देखकर रची थी साजिश

ये भी पढ़ें- 3 हत्या करने वाले दो दोस्तों को पानीपत जिला कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, 25-25 हजार का जुर्माना भी लगाया

Last Updated : May 31, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details