पानीपत: जिला कोर्ट में पेशी पर लाए गए एक युवक ने पुलिसकर्मी से हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की. इस दौरान वो कोर्ट परिसर की चौथी मंजिल से कूद गया. घटना में युवक की मौत हो गई है. युवक स्नैचिंग समेत कई धाराओं में कोर्ट से पीओ (उद्घोषित अपराधी) था. शुक्रवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.
पानीपत जिला कोर्ट में जब पुलिस आरोपी को लेकर पहुंची तो उनसने हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की. जब उसे कोई रास्ता समझ नहीं आया तो उसने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. भागने की इस कोशिश में आरोपी अपनी जान गंवा बैठा. युवके के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शनिवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में युवक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
इस घटना के बारे में डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि 8 नवंबर 2021 को 379 में सौरव और गौतम को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें सौरव सोंधापुर निवासी कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था. जांच के दौरान अदालत द्वारा आरोपी सौरव को गिरफ्तारी के वारंट जारी किए गये थे. जिसमें कार्रवाई चल रही थी. आज उसे सेक्टर 29 थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया.