गुरुग्राम: जिले से पुलिसकर्मियों को पीटने का मामला सामने आया है. लोकरा गांव के ग्रामीणों ने न सिर्फ पुलिसवालों को पीटा बल्कि उनके वाहन को भी तोड़ दिया. जानकारी के बाद पटौदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. मामले में 8-10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांववालों ने पुलिस पर किया हमला: पुलिस की मानें तो डीसीपी के एसए को लोकरा गांव में अवैध गतिविधि होने की सूचना मिली थी. जानकारी के बाद पुलिस टीम निजी वाहन से मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची टीम में महज दो पुलिसवालों ने ही वर्दी पहन रखी थी. पुलिस गांव के दो लोगों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाने का प्रयास करने लगी. ग्रामीणों को लगा कि ये नकली पुलिसकर्मी हैं. इसके बाद पूरे गांव ने हल्ला बोला और पुलिसवालों को घेर कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही उनके वाहन को भी तोड़ दिया.
एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर: पिटाई के दौरान खुद पर लोगों को भारी पड़ता देख कुछ पुलिसवालों ने बचने के लिए भागने की कोशिश की. हालांकि लोगों ने उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जैसे ही घटना की सूचना पटौदी थाना पुलिस को मिली तो थाने से फोर्स को मौके पर भेजा गया. इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक पुलिसकर्मी की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. उसका इलाज मेदांता के अस्पताल में जारी है.
8-10 लोगों पर केस दर्ज: दरअसल, गुरुवार रात 11 बजे लोकरा गांव में एक प्राइवेट गाड़ी से सिपाही सुदेश, एसपीओ रामनिवास, ईएचसी संदीप पहुंचे थे. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने रॉड, लाठी और डंडों से पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों ने गांव के लोगों को अपना आई कार्ड भी दिखाया, लेकिन नकली पुलिस कहते हुए उन पर हमला कर दिया गया. पटौदी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा के तहत 8-10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजय और विक्रम के तौर पर की गई है. दोनों लोकरा गांव के रहने वाले हैं.
निजी वाहन से आए थे पुलिस: घटना को लेकर पूरे गांव में चर्चा है कि यहां अवैध गतिविधि करने वालों से उगाही करने के लिए पुलिसकर्मी सादी वर्दी और निजी वाहन से आए थे, लेकिन नशे में धुत इन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. वहीं, पुलिस दबी जुबान में इसे अवैध गांजा पत्ती बेचने वाले को पकड़ने के लिए छापेमारी करने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में चोर पकड़ने आई थी बंगाल पुलिस, मोहल्ले वालों ने कर दिया हमला, आरोपी फरार, चौकी इंचार्ज घायल