बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मरने से पहले हाथ पर लिखा 'मॉम', बेगूसराय मंडल कारा में कैदी ने किया सुसाइड - Begusarai Prisoner Suicide - BEGUSARAI PRISONER SUICIDE

Begusarai Prisoner Suicide: बेगूसराय मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी ने सुसाइड कर लिया है. प्रेम प्रसंग के मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया था. युवक के परिजनों ने प्रशासन पर जेल के अंदर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

SUICIDE IN BEGUSARAI
बेगूसराय जेल में कैदी की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2024, 1:03 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय मंडल कारा में प्रेम प्रसंग और आर्म्स एक्ट मामले में बंद एक विचाराधीन कैदी ने सुसाइड कर लिया है. माना जा रहा है कि जेल में बंद कैदी डिप्रेशन में था, जिस वजह से उसने यह कदम उठाया. मौत से पहले कैदी ने अपने हाथ पर मॉम लिखा था. घटना के बाद जेल प्रशासन ने आनन-फानन में देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.

जेल में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या:शनिवार की शाम जेल बंद होने से पहले जब कैदियों की गिनती की जा रही थी, तभी एक कैदी के गायब होने की सूचना मिली. जिसके बाद जेल मे हड़कंप मच गया. कैदी की खोज की जाने लगी. इसी दौरान 20 वर्षीय एक युवक का शव जेल के एक कोने की खिड़की के पास मिला. जहां उसने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद शव को रात के अंधेरे में ही जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक के घर भेज दिया. बता दें कि इस मामले में मृतक की मां भी जेल में बंद है.

बेगूसराय जेल में कैदी की मौत (ETV Bharat)

मौत से पहले हाथ पर लिखा 'मॉम': मृतक युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा के रहने वाले परमानंद तांती के पुत्र रणवीर कुमार ताती के रूप में हुई है. बताया जा रहा हैं कि युवक और उसकी मां 14 अगस्त से जेल मे बंद थे. जहां शनिवार की शाम मौका पाकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

क्या बोले जेल अधीक्षक? :इस संबंध मे जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि युवक आर्म्स एक्ट और प्रेम प्रसंग में अपहरण के मामले में मां के साथ जेल मे बंद था. इसी कड़ी में युवक ने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले युवक ने अपने हाथ में मॉम लिखा था. वहीं मरने के बाद मृतक की मां को शव का अंतिम दर्शन कराया गया.

"शाम को जेल बंद होने के समय जब कैदियों की गिनती की गई तो एक कैदी कम मिला. जिसके बाद उसे खोजा गया तो फंदे से लटका उसका शव मिला."- राजेश कुमार राय, जेल अधीक्षक

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: घटना के संबंध मे मृतक कैदी के भाई ने बताता कि उसके भाई के साथ बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके भाई की जेल के अंदर हत्या की गई है, जिसकी जानकारी उन्हे देर रात 12 बजे के करीब दी गई. उन्हे सूचना दी गई और तुरंत आने को कहा गया. जिसके कुछ देर बाद यानी रात 1 बजे डेड बॉडी को घर भेज दिया गया. पुलिस के द्वारा बताया गया कि उसके भाई ने आत्म्हत्या कर लिया है. प्रेम प्रसंग के मामले में उसके पकड़ा गया था.

"भाई का मर्डर दिन में हुआ या रात में यह पता नहीं है. मेरे भाई का प्रेम प्रसंग बखरी प्रखंड के एक गांव की एक लकड़ी से चल रहा था. इस मामले में लड़का और लड़की घर से भाग गए थे, जो करीब एक महीने तक साथ रहे. बाद में पुलिस ने भाई को पकड़ा था. इस मामले में लड़की ने परिजनों के दवाब में आकर लड़के के खिलाफ कोर्ट में बयान दिया था."- मृतक का भाई

ये भी पढ़ें : बेगूसराय सदर अस्पताल में बच्चा चोर गैंग ! पलक झपकते ही नवजात को ले उड़ी महिला, CCTV में कैद

ये भी पढ़ें :पूर्व MLA बोगो सिंह के बेटे 'डिजिटल अरेस्ट', 9 घंटे बाद इस हालत मे मिले सुमन सौरभ - DIGITAL ARREST

ये भी पढ़ें :पौधा तोड़ने के आरोप में नाबालिग के साथ आतंकवादी जैसा सलूक, जंजीर से हाथ पैर बांधा और फिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details