बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय मंडल कारा में प्रेम प्रसंग और आर्म्स एक्ट मामले में बंद एक विचाराधीन कैदी ने सुसाइड कर लिया है. माना जा रहा है कि जेल में बंद कैदी डिप्रेशन में था, जिस वजह से उसने यह कदम उठाया. मौत से पहले कैदी ने अपने हाथ पर मॉम लिखा था. घटना के बाद जेल प्रशासन ने आनन-फानन में देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.
जेल में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या:शनिवार की शाम जेल बंद होने से पहले जब कैदियों की गिनती की जा रही थी, तभी एक कैदी के गायब होने की सूचना मिली. जिसके बाद जेल मे हड़कंप मच गया. कैदी की खोज की जाने लगी. इसी दौरान 20 वर्षीय एक युवक का शव जेल के एक कोने की खिड़की के पास मिला. जहां उसने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद शव को रात के अंधेरे में ही जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक के घर भेज दिया. बता दें कि इस मामले में मृतक की मां भी जेल में बंद है.
मौत से पहले हाथ पर लिखा 'मॉम': मृतक युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा के रहने वाले परमानंद तांती के पुत्र रणवीर कुमार ताती के रूप में हुई है. बताया जा रहा हैं कि युवक और उसकी मां 14 अगस्त से जेल मे बंद थे. जहां शनिवार की शाम मौका पाकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
क्या बोले जेल अधीक्षक? :इस संबंध मे जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि युवक आर्म्स एक्ट और प्रेम प्रसंग में अपहरण के मामले में मां के साथ जेल मे बंद था. इसी कड़ी में युवक ने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले युवक ने अपने हाथ में मॉम लिखा था. वहीं मरने के बाद मृतक की मां को शव का अंतिम दर्शन कराया गया.
"शाम को जेल बंद होने के समय जब कैदियों की गिनती की गई तो एक कैदी कम मिला. जिसके बाद उसे खोजा गया तो फंदे से लटका उसका शव मिला."- राजेश कुमार राय, जेल अधीक्षक