राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी खुली जेल से फरार - Open Jail Dholpur

Prisoner Absconded from Open Jail, धौलपुर जिला कारागृह में बंद कैदी खुली जेल से फरार हो गया. कैदी हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. पहले भी पैरोल के दौरान कैदी 8 महीने फरार रहा था.

खुली जेल में कैदी फरार
खुली जेल में कैदी फरार (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 7:16 PM IST

आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी खुली जेल से फरार. (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर.जिला कारागृह की खुली जेल में बंद एक कैदी फरार हो गया है. हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा सवाई माधोपुर जिले का रहने वाला कैदी रोजाना की तरह सुबह काम करने के लिए खुली जेल से निकला था, जो देर शाम तक वापस नहीं लौटा. कैदी के वापस नहीं आने पर जेल प्रशासन ने कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई है.

आजीवन कारावास की सजा काट रहा था कैदी : जेल अधीक्षक पूरन चंद्र शर्मा ने बताया कि साल 2008 में गंगापुर सिटी में हुई हत्या के मामले में एडीजे कोर्ट गंगापुर सिटी ने आरोपी गजानंद उर्फ गज्जा पुत्र कल्याण निवासी आकोदिया थाना बामनवास सवाई माधोपुर को हत्या के मामले में दोषी मानते हुए एक फरवरी 2012 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. इस मामले में 25 फरवरी 2023 को कैदी गजानंद को केंद्रीय कारागृह दौसा से धौलपुर जिला कारागृह के बंदी खुला शिविर में सजा काटने के लिए भेजा था. कैदी गजानंद रोजाना की तरह 28 मई की सुबह काम करने के लिए खुली जेल से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा.

पढ़ें.सजा सुनाए जाने के बाद अलवर पॉक्सो कोर्ट से भागा अपराधी गिरफ्तार

आठ महीने फरार रहा था कैदी : कैदी के वापस जेल में नहीं लौटने पर जेल प्रशासन की ओर से कोतवाली पुलिस थाना पर मामला दर्ज कराया गया है. जेल अधीक्षक शर्मा ने बताया कि कैदी गजानंद को 11 अगस्त 2015 से 30 अगस्त 2015 तक पैरोल पर रिहा किया गया था. उस समय भी कैदी गजानंद पैरोल से करीब आठ महीने फरार रहा था और 12 मई 2016 को गिरफ्तार किया गया था. राजस्थान हाईकोर्ट से कैदी गजानंद की स्थाई पैरोल स्वीकृत कर दी थी. जमानत मुचलके प्रस्तुत करने पर कैदी स्थाई पैरोल पर रिहा हो जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details