राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की सभा में 3 लाख से ज्यादा लोगों को लाने की तैयारी, राठौड़ और चुतर्वेदी बोले- 17 दिसंबर को रचेंगे इतिहास - PRIME MINISTER NARENDRA MODI

पीएम मोदी की जयपुर के दादिया में 17 दिसम्बर को होने वाली जनसभा में भाजपा की 3 लाख से ज्यादा लोग लाने की तैयारी है.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 17 दिसंबर को जयपुर में सभा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 8:08 PM IST

जयपुर :भजन लाल सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी की जा रही है. भाजपा ने इस सभा में 3 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का दावा किया है. भीड़ जुटाने के लिए सत्ता और संगठन दोनों ही टारगेट बेस पर काम कर रहे हैं. विधायकों और मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश की 52 हजार बूथों से कार्यकर्ता और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी बड़ी संख्या में आएंगे. पीएम मोदी की जनसभा और सरकार की वर्षगांठ के आयोजन का जिम्मा संभल रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि पीएम मोदी की उपस्थिति में 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश और राजस्थान आपसी भागीदारी का नया इतिहास रचेंगे.

राजस्थान के आधुनिक भागीरथ भजन लाल: कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को पत्रकारों से बाचतीत में कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में एक वर्ष में उत्कर्ष परिणाम दिए हैं. इसके चलते 5 वर्षों में राजस्थान 350 बिलियन डॉलर वाले इकोनॉमी के वाले के राज्य के रूप में खड़ा होकर भारत के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगा. राइजिंग राजस्थान के तहत 35 लाख करोड रुपए से ज्यादा के एमओयू हुए हैं, सरकार उनके क्रियान्वयन के लिए मुस्तैदी से कर रही है.

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा राजस्थान के आधुनिक भागीरथ बनकर उभरे हैं. संशोधित ईआरसीपी के माध्यम से 21 जिलों को पीने का पानी 251000 हेक्टेयर नया सिंचित क्षेत्र और 152000 हैक्टयर सिंचित क्षेत्र का पुर्नरूद्धार करने की दिशा में काम कर रहे हैं. वहीं स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के समय हरियाणा के साथ हुए यमुना जल समझौते को 32 वर्ष बाद धरती पर उतारने का काम मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व का परिणाम है. उन्होंने कहा कि पारदर्शी शासन और 9 नीतियां जारी कर भाजपा की राज्य सरकार ने पहले साल में यह बता दिया है कि आने वाले दिनों में बदलता हुआ विकसित राजस्थान पूरे दुनिया देखेगी.

पढ़ें: भाजपा सरकार प्रदेश को विकसित बनाने की ओर अग्रसर, कांग्रेस राज में कानून व्यवस्था की स्थिति थी भयावह-बेढम

65 फ़ीसदी मामलों में समुचित कदम उठाए: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार जनता के प्रति उत्तरदायी है, जिसने 1 साल पहले चुनाव में जनता के सामने लिए गए संकल्पना को पूरा करने की दिशा में सार्थक प्रयास किए हैं. इसका सुखद परिणाम 1 वर्ष में ही आया है और करीब 65 फ़ीसदी विषयों पर समुचित कदम उठाए गए है. डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस राज में जहां युवा वर्ग पेपर लीक की पीड़ा से पीड़ित था, वहीं आज अपनी योग्यता और सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से की जारी भर्ती से सरकारी नौकरी पाकर खुश है. पिछले 1 साल में 32 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. वहीं 85 हजार नौकरियों के लिए विज्ञप्ति जारी करने का काम चल रहा है, जिनमें से 56 हजार से अधिक की तो विज्ञप्ति ही जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- हमने महिलाओं और बेटियों को बनाया सशक्त, जानें आगे क्या करने वाली है सरकार

कांग्रेस सरकार में नहीं हुए काम:डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में उनकी घोषणाओं के कई काम नहीं हुए. कांग्रेस सरकार ने ना छात्रों को स्कूलों में साइकिल वितरित की, ना ही टैबलेट वितरित किए गए. इतना ही नहीं सहकारी समितियां के गोदाम भी नहीं खोले गए. हमारी सरकार ने 8.51 लाख छात्राओं को साइकिल वितरण, 88 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण, 62 नए सहकारी गोदाम खोलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सोलर पंप सेट कांग्रेस राज में 1200 लगाए गए, वहीं हमने 1 साल में लगभग 29 हजार सोलर पंप लगाए हैं. इसी तरह कालीबाई भील मेधावी छात्र-छात्र योजना अंतर्गत स्कूटी वितरण में कांग्रेस सरकार के 1 साल में 4232 को दी गई. वहीं हमने 24000 से ज्यादा स्कूटी वितरण की गई है. कृषि में अध्ययनरत छात्राओं की प्रोत्साहन राशि 21.53 करोड़ के मुकाबले 59.39 करोड़ वितरित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details