बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में पीएम के कार्यक्रम को लेकर उत्साह, सांसद का दावा- 'दो लाख से ज्यादा लोग कार्यक्रम में होंगे शामिल' - PM Modi Bihar visit

PM Modi Bettiah visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्च के पहले सप्ताह में बिहार का दूसरा दौरा होगा. 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेतिया आ रहे हैं. इससे पहले दो मार्च को बेगूसराय और औरंगाबाद आए थे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. बेतिया के सांसद डॉ. संजय जायसवाल के अनुसार पीएम बेतिया में 19 हजार करोड़ रुपये की योजान का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पढ़िये, विस्तार से.

पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी.
पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 8:40 PM IST

सांसद डा. संजय जायसवाल.

बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 6 मार्च को बेतिया में कार्यक्रम होने वाला है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. लगभग 2 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. बेतिया के सांसद डा. संजय जायसवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री बेतिया से 19 हजार करोड़ के रेलवे समेत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

मोदी की आगमन की तैयारी.

इन योजनाओं पर चल रहा कामः संजय जायसवाल ने बताया कि चंपारण में करोड़ों की योजना पर काम चल रहा है. सुगौली और लौरिया में मक्का से इथेनॉल बनाने के 125 करोड़ की योजना है. पाइप से घर घर रसोई गैस पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है. इसके लिए जिन लोगो ने आवेदन किया है उन्हें जुलाई तक पाईप से रसोई गैस मिलना शुरु हो जायेगा. पीएम पैकेज के तहत रक्सौल हवाई अड्डा के लिए 250 करोड़ का आवंटन हुआ है. 121 एकड़ में रक्सौल में व्यवसायिक हवाई अड्डा का निर्माण होगा.

मोदी की आगमन की तैयारी.

पीएम के स्वागत की तैयारी पूरीः डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि पिपरा कोठी से रक्सौल तक निर्मित एनएच का उद्घाटन भी इस कार्यक्रम में किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बेतिया, बाल्मीकिनगर और मोतिहारी के दो लाख लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर लोगो में काफी उत्साह है. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए चंपारण सज धज कर तैयार है.

मोदी की आगमन की तैयारी.

बेतिया हवाई अड्डा में होगी सभाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेतिया के हवाई अड्डा में जनसभा करेंगे. इसके लिए केंद्र की सुरक्षा टीम पहुंच चुकी है. एसपीजी सुरक्षा इंतजाम को अपने हाथों में ले चुकी है. आसपास के इलाकों में चंपारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत, एसपी अमरकेश डी निरीक्षण कर रहे हैं. बेतिया हवाई अड्डा के सामने ही चार हेलीपैड बनाए गए हैं. ग्राउंड में पहुंचने वालों की लगातार जांच की जा रही है. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल शहर में तैनात कर दिए गए हैं.

पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में 4 फरवरी को होने वाली PM मोदी की रैली स्थगित, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details