बाराबंकीः भोले-भाले लोगों को लालच देकर धर्मांतरण कराने के मामले में यूपी की बाराबंकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 10 लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. इनसे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं, जिनकी पुलिस छानबीन कर रही है. पता चला है कि कर्नाटक का पादरी भव्य चर्च में प्रार्थना सभा कराता था. रोग दूर करने का झांसा देकर लोगों का धर्मांतरण कराया जाता था.
एसपीओ अनार सिंह ने बताया कि मंगलवार को देवां थाने की पुलिस द्वारा उत्तरप्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/5(1) के तहत गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों को एसीजेएम कोर्ट नम्बर-17 में पेश किया गया. जहां एसीजेएम रंजना सरोज द्वारा उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लेकर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया.
ये था मामला
बताते चलें कि देवां थाना क्षेत्र के ग्राम चकहार मजरे रेंदुआ पल्हरी में स्थित सेंट मैथयू कालेज के पास बने नवीनता डायोसेसन पैस्टोरल सेंटर में सोमवार को 200 से ज्यादा महिला पुरुषों का जमावड़ा लगा था. यहां प्रार्थना सभा की जा रही थी. इसमें जमा लोगों को अयोध्या और आसपास के जिलों से लाया गया था. इन भोले भाले लोगों को रोगों से और तमाम परेशानियों से छुटकारा दिलाने ,पैसों का लालच देकर और बरगलाकर बस,पिकप और दूसरे साधनों से यहां लाया गया था.रास्ते मे इन्हें धार्मिक साहित्य देकर इन्हें बरगलाकर इनके धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था.इस मामले की जानकारी पर हिन्दू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और उंन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी.मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल सीओ नगर और देवां थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई.पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो हड़कम्प मच गया.आयोजक द्वारा इस प्रार्थना सभा की प्रशासन से कोई अनुमति भी नही ली गई थी.लिहाजा पुलिस ने आयोजक फादर डोमिनिक पिंटो समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से 30 बाइबिल, 07 नया नियम पुस्तक, 07 स्तुति भेंट पुस्तक, छह रजिस्टर, 05 डायरी, 01 प्रभु यीशु की पिक्चर बुक व 09 बैग बरामद किए गए. पुलिस ने इस मामले में उत्तरप्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5(1) के तहत 15 नामजद और कई अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था.पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था.
कर्नाटक का रहने वाला है पादरी
गिरफ्तार किए गए लोगों में फादर डोमिनिक पिंटो पुत्र हेनरी पिंटो निवासी बचपे एयरपोर्ट रोड थाना बचपे जनपद मंगलौर राज्य कर्नाटक का रहने वाला है. इसके साथ अयोध्या जिले के देवी पुरवा थाना खंडासा निवासी सुनील पासी,एहियार थाना रुदौली निवासी धर्मेंद्र कोरी,पूरे परसन बारी थाना रुदौली निवासी राहुल राजपूत,खरगूपुर थाना रुदौली निवासी सुरेंद्र पासवान,ग्राम टेर निवासी घनश्याम गौतम,ओरवा थाना खंडासा निवासी रामजनम रावत, अमानीगंज निवासी पवन, सेहताल बानी निवासी सूरज और गड़ौली निवासी सरजू प्रसाद भी शामिल हैं. इसके अलावा लखनऊ निवासी सुजैनी डेनियल,डेजी जोसेफ,अहिती, संगीता गौतम और सोनम रावत की तलाश भी की जा रही है.
मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला फादर डोमिनिक पिंटो यहां रहकर सेंट मैथ्यूज स्कूल का संचालन करता है. यहां बेहतरीन चर्च और उसमें बने हाल देखकर हर कोई दंग रह गया.पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं जिनकी छानबीन की जा रही है.