विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने राज्य में महंगी बिजली को लेकर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही जनता की बात नहीं सुनी गई, तो जन संघर्ष मोर्चा आमरण अनशन करेगा. उन्होंने राज्य सरकार पर जनता को लूटने और शोषण करने का आरोप लगाया है.
जन संघर्ष मोर्चा ने मंहगी बिजली को लेकर जताई नाराजगी:जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि तीन-चार साल से सरकार द्वारा लगातार बिजली के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. हाल ही में फिर से बढ़ोतरी की गई है, लेकिन आमजन की आवाज राजभवन में सुनाई नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिमाह यूनिट स्लिप/ प्रति किलो वाट फिट से चार्ज निर्धारित किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को लूटने का काम किया जा रहा. अपने फायदे के लिए अधिकारी और सरकार जनता का शोषण कर रही है.