उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगी बिजली के खिलाफ मुखर हुआ जन संर्घष मोर्चा, आमरण अनशन की दी चेतावनी - Jan Sangharsh Morcha Uttarakhand - JAN SANGHARSH MORCHA UTTARAKHAND

Jan Sangharsh Morcha प्रदेश में मंहगी बिजली मामले को लेकर जन संर्घष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर मामले में संज्ञान नहीं लिया गया, तो आमरण अनशन किया जाएगा.

Jan Sangharsh Morcha
जन संर्घष मोर्चा (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 27, 2024, 6:14 PM IST

महंगी बिजली के खिलाफ मुखर हुआ जन संर्घष मोर्चा (video-ETV Bharat)

विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने राज्य में महंगी बिजली को लेकर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही जनता की बात नहीं सुनी गई, तो जन संघर्ष मोर्चा आमरण अनशन करेगा. उन्होंने राज्य सरकार पर जनता को लूटने और शोषण करने का आरोप लगाया है.

जन संघर्ष मोर्चा ने मंहगी बिजली को लेकर जताई नाराजगी:जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि तीन-चार साल से सरकार द्वारा लगातार बिजली के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. हाल ही में फिर से बढ़ोतरी की गई है, लेकिन आमजन की आवाज राजभवन में सुनाई नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिमाह यूनिट स्लिप/ प्रति किलो वाट फिट से चार्ज निर्धारित किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को लूटने का काम किया जा रहा. अपने फायदे के लिए अधिकारी और सरकार जनता का शोषण कर रही है.

बिजली दर कम नहीं हुई, तो होगा अनशन:जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि महंगी बिजली होने के मामले में जन संघर्ष मोर्चा लगातार मुखर है. राज भवन ने बिजली के बढ़े दाम को घटाने और लाइन लॉस कम करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की, तो मोर्चा आमरण अनशन पर बैठेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राजभवन की होगी. इस संबंध में मोर्चा द्वारा राजभवन को पत्र भेज कर चेताया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य प्रशासनिक राजभवन होता है, लेकिन राजभवन की भूमिका बिलकुल नकारात्मक है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details