पौड़ी: पौड़ी-देहलचौरी बस हादसे के घायलों का हाल चाल जानने मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए और कहा कि मरीजों की सभी आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरा किया जाए. घायलों के परिजनों ने अस्पताल में उपलब्ध बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया.
10 घायलों का इलाज, 6 को मिली छुट्टी: जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती 16 घायलों में से दो मरीज कल रात ही ठीक होकर अपने घर लौट गए, जबकि आज चार और घायलों को घर भेजा गया. जबकि 10 घायलों का इलाज सर्जरी और आर्थो वार्ड में अभी जारी है. प्रदेश सरकार के निर्देश पर घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई. घायलों को देर रात इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था. जहां डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया.
इनकी देखरेख में हो रहा घायलों का इलाज: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. सीएम रावत, और चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. अजेय विक्रम सिंह, के निर्देशन में घायलों का इलाज किया जा रहा है. जिनमें डॉक्टरों की पूरी टीम, हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ. दयाकृष्ण टम्टा, सर्जरी विभाग के डॉ. लक्ष्मण सिंह और डॉ. आलोक, इमरजेंसी प्रभारी डॉ. मोहित सैनी समेत पीजी, जेआर, इंटर्न, नर्सिंग स्टाफ और वार्ड कर्मी शामिल हैं.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने घायलों की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने इस विषय में बताया कि सभी मरीजों का इलाज प्राथमिकता से किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अस्पताल में दवाइयों से लेकर जांच तक की सभी सुविधाएं आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क प्रदान की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा हादसा, 28 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत, 21 घायल
ये भी पढ़ें- ग्रामीणों की अगर ये मांग हो जाती पूरी, तो टल सकता था पौड़ी बस हादसा, क्या अब बदलेंगे हालात!
ये भी पढ़ें- पौड़ी बस हादसा: CM धामी ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतक परिजनों को 4 लाख और गंभीर घायलों को मिलेगा 1 लाख