हरिद्वार: उत्तराखंड निकाय चुनाव में अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे बीजेपी के बागी नेताओं पर कार्रवाई जारी है. बीजेपी ने अब ऐसे बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है. हरिद्वार जिले में सोमवार 13 जनवरी को बीजेपी ने अपने 22 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है.
हरिद्वार नगर निगम, शिवालिक और लक्सर नगर पालिका से 22 कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हरिद्वार बीजेपी के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की संस्तुति के आधार पर पार्टी ने अनुशासनहीनता के चलते 6 साल के लिए इन कार्यकर्ताओं को बाहर किया है.
हरिद्वार नगर निगम में इन पर हुई कार्रवाई: हरिद्वार नगर निगम में बीजेपी ने दस नेताओं पर कार्रवाई की है. जिसमें अनिल मिश्रा, वार्ड नंबर 19 से दीपक टंडन, वार्ड नंबर 16 से बाबू सिंह, वार्ड नंबर-29 से हिमांशु, वार्ड-31 से राधे कृष्ण शर्मा, वार्ड- 32 से गौरव भाटिया, विक्की, वार्ड 38 से विपिन गुप्ता, वार्ड 49 से शिवम और वार्ड 56 से आशीष चौधरी को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है.
वहीं शिवालिक नगर पालिका से चंद्रभान 6 वार्ड से, 7 वार्ड से अमरदीप, वार्ड 8 से सीमा चौधरी, वार्ड 11 से सोनिया अरोड़ा, वार्ड 13 से सुनील कौशिक और दीपक नौटियाल पर बीजेपी ने एक्शन लिया है.
इसके अलावा लक्सर नगर पालिका से नम्बर 2 से सुरेश, वार्ड नम्बर 3 से अजय वर्मा, वार्ड नम्बर 4 से हरि भारद्वाज और विजेंद्र पांचाल, वार्ड नम्बर 8 से मगता हसन और वार्ड 10 से सचिन मित्तल को पार्टी ने बाहर किया है.
पढ़ें---