रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी के दक्षिणी जसपुर रेंज में एक बाघिन का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ था. प्राथमिक जानकारी में वाहन की टक्कर से बाघिन की मौत होना माना जा रहा है. वन विभाग ने नियमानुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कॉर्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिम के दक्षिणी जसपुर रेंज के मालधन क्षेत्र में सोमवार सुबह वन विभाग की गश्तीय टीम को सड़क किनारे एक बाघिन का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना उनके द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को दी गई. जिसके बाद उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में बाघिन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रामनगर के बेपड़ाव क्षेत्र में स्थित चुनावखान में लाया गया. जहां सभी की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बाघिन के पीछे की हड्डी टूटी होने की बात सामने आई है. मृत बाघिन की उम्र करीब पांच वर्ष बताई जा रही है.
डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि जसपुर रेंज में मालधन बीट में वन कर्मी गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान रामनगर के मालधन क्षेत्र में तुमड़िया नहर के पास वन कर्मियों को बाघिन का शव मिला, दक्षिणी जसपुर रेंज के स्टाफ ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो पशु चिकित्सकों के पैनल की मौजूदगी में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की गाइडलाइन के तहत बाघिन का पोस्टमॉर्टम कर शव को जलाकर नष्ट किया गया.
उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने बाघिन को पीछे से टक्कर मारी है. जिसमें उसकी बैकबोन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में टूटी हुई सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस पर नियम अनुसार आगे कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बाघिन के शावकों की सुरक्षा के लिए रुका राजाजी पार्क में बाघ ट्रांसलोकेशन का काम, ये होगा अगला प्लान