पटनाःप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर नेताओं ने शोक जताया. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, बिहार सीएम नीतीश कुमार, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने शारदा सिन्हा के निधन पर शोक जताया.
राष्ट्रपति ने शोक प्रकट कियाः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X हैंडल पर लिखा "बिहार कोकिला के रूप में प्रसिद्ध गायिका डॉक्टर शारदा सिन्हा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. बिहारी लोक गीतों को मैथिली और भोजपुरी में अपनी मधुर आवाज़ देकर शारदा सिन्हा जी ने संगीत जगत में अपार लोकप्रियता पायी. छठ पूजा के दिन उनके मधुर गीत देश-विदेश में भक्ति का अलौकिक वातावरण बना रहे होंगे. मैं उनके परिवारजन एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं."
प्रधानमंत्री ने दुख जतायाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!"
सीएम ने दुख जतायाः सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि "बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा जी का निधन दुःखद. वे मशहूर लोक गायिका थीं. उनके निधन से संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है."
सम्राट चौधरी ने शोक व्यक्त कियाःडिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इस घटना से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि "बिहार को कला के क्षेत्र में नई पहचान देने वाली शारदा सिन्हा जी के स्वर अब शांत हो गए. पद्म श्री, पद्म भूषण, स्वर कोकिला को छठी मईया अपने चरणों में शरण दें, यही प्रार्थना है. दुख की इस घड़ी में छठी माई उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति, शांति, शांति!