बेतिया: बिहार के बेतिया में एक महिला को छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ गया. छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को एक युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया. हालांकि पुलिस ने महिला के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला बाजार में सब्जी खरीदने गई थी. इसी दौरान महिला के साथ युवक ने छेड़खानी शुरू की और जब वहां मौजूद लोग उसे पकड़ने दौड़े तो वह फरार हो गया.
मंचले ने किया महिला चाकू से वार: घटना कालीबाग थाना क्षेत्र के गैसलाल चौक के पास की है. जहां महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपित ने महिला को चाकू मार जख्मी कर दिया. महिला का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है. उसके हाथ, पैर और सिर पर चाकू लगा है. घटना की सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला पर हमला कर फरार हुआ मनचला: बता दें कि कालीबाग थाना क्षेत्र की एक महिला 12 फरवरी को सब्जी खरीदने बाजार गई थी. सब्जी खरीदकर जब वो लौट रही थी, तो उसे एक युवक ने पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा. वहीं विरोध करने पर मनचले ने चाकू निकाला और महिला पर हमला कर दिया. घटना में वह जख्मी हो गई और शरीर से खून निकलने लगा. वहीं आसपास के लोगों को आता देख मनचला फरार हो गया.
मनचले को पुलिस ने किया गिरफ्तार: वहीं मामले में महिला के बयान पर 16 फरवरी को कालीबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि महिला के शिकायत पर कालीबाग शास्त्री नगर के एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
"सब्जी खरीदने गई महिला से छेड़खानी करने पर 16 फरवरी को कालीबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया."-विवेक कुमार बालेंदु, थानाध्यक्ष, कालीबाग
पढ़ें-पति ने पत्नी पर चाकू से दर्जनों बार किया हमला, धर्म परिवर्तन कर रचाई थी शादी