ETV Bharat / state

'बिहार में कांग्रेस को फिर से मजबूत बनाना है..' प्रभारी बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे कृष्णा अल्लावरु - BIHAR CONGRESS

बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनने के बाद कृष्णा अल्लावरु आज पहली बार पटना पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाना उनका लक्ष्य है.

KRISHNA ALLAVARU
पटना में कृष्णा अल्लावरु (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2025, 11:59 AM IST

Updated : Feb 20, 2025, 12:41 PM IST

पटना: बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु का पटना एयरपोर्ट के बाहर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उनकी पूरी कोशिश होगी कि एक बार फिर से राज्य में पार्टी को मजबूत किया जाए. कांग्रेस प्रभारी ने माना कि चुनौती बड़ी है लेकिन वह पूरी मेहनत से काम करेंगे.

'बिहार में कांग्रेस का मजबूत करना लक्ष्य': पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि पहले भी कांग्रेस बिहार में काफी मजबूत थी, हमारी कोशिश दोबारा से पार्टी को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हम काम करेंगे और पार्टी के के संगठन को मजबूती देंगे.

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु (ETV Bharat)

आपके सामने बड़ी चुनौती होगी?: वहीं, जब पत्रकारों ने बिहार कांग्रेस प्रभारी से पूछा कि 2020 में पार्टी ने 70 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन मात्र 19 पर जीत मिली थी, ऐसे में आपके सामने बड़ी चुनौती होगी? इस पर कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि चुनौती जैसी भी हो, पूरी मेहनत से मिलकर काम करेंगे और सफलता हासिल करेंगे. हमारा लक्ष्य पार्टी को दोबारा से पुरानी जगह वापस दिलाना है.

"बिहार में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे. बिहार कांग्रेस की पुरानी जगह है. इसको दोबारा मजबूत करने का काम मिला है, सबके साथ मिलकर काम करेंगे. चुनौती जैसी भी हो, पूरी मेहनत से काम करेंगे और सफलता हासिल करेंगे."- कृष्णा अल्लावरु, प्रभारी, बिहार कांग्रेस

KRISHNA ALLAVARU
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु (ETV Bharat)

कांग्रेस कार्यालय में प्रभारी का स्वागत: सदाकत आश्रम स्थित बिहार कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जहां प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा और तमाम नेताओं ने प्रदेश प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

KRISHNA ALLAVARU
सदाकत आश्रम में कृष्णा अल्लावरु का स्वागत (ETV Bharat)

ये भी पढे़ं:

'कृष्णा' लगाएंगे कांग्रेस का बेड़ा पार, तेजस्वी के युवा वोटबैंक में लगेगी सेंध, अब क्या करेंगे लालू?

कौन हैं कृष्णा अल्लावरु? जिनको बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने बनाया प्रदेश प्रभारी

बिहार कांग्रेस का ऐसा हाल क्यों है..? बिना 'लालटेन' के 'हाथ' उठता ही नहीं

पटना: बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु का पटना एयरपोर्ट के बाहर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उनकी पूरी कोशिश होगी कि एक बार फिर से राज्य में पार्टी को मजबूत किया जाए. कांग्रेस प्रभारी ने माना कि चुनौती बड़ी है लेकिन वह पूरी मेहनत से काम करेंगे.

'बिहार में कांग्रेस का मजबूत करना लक्ष्य': पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि पहले भी कांग्रेस बिहार में काफी मजबूत थी, हमारी कोशिश दोबारा से पार्टी को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हम काम करेंगे और पार्टी के के संगठन को मजबूती देंगे.

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु (ETV Bharat)

आपके सामने बड़ी चुनौती होगी?: वहीं, जब पत्रकारों ने बिहार कांग्रेस प्रभारी से पूछा कि 2020 में पार्टी ने 70 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन मात्र 19 पर जीत मिली थी, ऐसे में आपके सामने बड़ी चुनौती होगी? इस पर कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि चुनौती जैसी भी हो, पूरी मेहनत से मिलकर काम करेंगे और सफलता हासिल करेंगे. हमारा लक्ष्य पार्टी को दोबारा से पुरानी जगह वापस दिलाना है.

"बिहार में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे. बिहार कांग्रेस की पुरानी जगह है. इसको दोबारा मजबूत करने का काम मिला है, सबके साथ मिलकर काम करेंगे. चुनौती जैसी भी हो, पूरी मेहनत से काम करेंगे और सफलता हासिल करेंगे."- कृष्णा अल्लावरु, प्रभारी, बिहार कांग्रेस

KRISHNA ALLAVARU
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु (ETV Bharat)

कांग्रेस कार्यालय में प्रभारी का स्वागत: सदाकत आश्रम स्थित बिहार कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जहां प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा और तमाम नेताओं ने प्रदेश प्रभारी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

KRISHNA ALLAVARU
सदाकत आश्रम में कृष्णा अल्लावरु का स्वागत (ETV Bharat)

ये भी पढे़ं:

'कृष्णा' लगाएंगे कांग्रेस का बेड़ा पार, तेजस्वी के युवा वोटबैंक में लगेगी सेंध, अब क्या करेंगे लालू?

कौन हैं कृष्णा अल्लावरु? जिनको बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने बनाया प्रदेश प्रभारी

बिहार कांग्रेस का ऐसा हाल क्यों है..? बिना 'लालटेन' के 'हाथ' उठता ही नहीं

Last Updated : Feb 20, 2025, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.