हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इस दिन आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें पूरा शेड्यूल - President Himachal visit - PRESIDENT HIMACHAL VISIT

President Droupadi Murmu Himachal visit: हिमाचल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पांच दिवसीय कार्यक्रम तय हो गया है. वे चार मई को शिमला पहुंचेंगी और उनका यहां 8 मई तक रुकने का कार्यक्रम फाइनल हो गया है. वहीं, राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने विभागीय सचिवों की बैठक भी ली है.

President Droupadi Murmu Himachal visit
President Droupadi Murmu Himachal visit

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 7:04 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में आने का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा फाइनल हो गया है. राष्ट्रपति का आगमन चार मई को शिमला में होगा और उनका यहां पर 8 मई तक रुकने का कार्यक्रम तय है. वहीं, इसी बीच राष्ट्रपति 6 मई को धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगी. इससे पहले राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कई बार परिवर्तन हुए हैं, लेकिन आखिर में अब उनका शिमला आने का कार्यक्रम तय हो गया है. हिमाचल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक की.

जुब्बड़हट्टी से लेकर मशोबरा तक सुरक्षा व्यवस्था टाइट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एकदम टाइट रहेगी. राष्ट्रपति की मूवमेंट के लिए शिमला पुलिस जुब्बड़हट्टी से लेकर मशोबरा तक फुलप्रूफ इंतजाम करेगी. द्रौपदी मुर्मू का काफिला टूटू बाजार व संजौली बाजार से होते हुए निकलेगा. राष्ट्रपति के लिए शिमला के ऐतिहासिक माल रोड से जाने की व्यवस्था नियमों में पहले से है. इसी तरह धर्मशाला दौरे के दौरान गगल एयरपोर्ट से धर्मशाला तक व्यवस्था रहेगी.

डोर्नियर जहाज में आएंगी राष्ट्रपति

वहीं, राष्ट्रपति वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टरों के बजाय डोर्नियर जहाज में आएंगी. ट्विन इंजन के चार डोर्नियर प्लेन पहले शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और उसके बाद गगल एयरपोर्ट भी जाएंगे. राष्ट्रपति के शिमला शहर में भी करीब चार कार्यक्रम होंगे. वे ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से एक कार्यक्रम में भाग लेंगी.

दि रिट्रीट में सात मई को बैंक्वेट

द्रौपदी मुर्मू इस साल भी वाटर कैचमेंट रेस्ट हाउस का दौरा करेंगी और वहां उनके लिए लंच की भी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा राष्ट्रपति का शिमला में स्थित प्रसिद्ध तारा देवी मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है. राष्ट्रपति निवास दि रिट्रीट मशोबरा में सात मई को बैंक्वेट रखा गया है, जिसमें राष्ट्रपति शिमला शहर जाने माने लोगों से मुलाकात करेंगी. इसके बाद आठ मई को उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम तय है.

ये भी पढ़ें:अवैध खनन बंद किया तो बागी खिलाफ हो गए, जल्द होगा 100 करोड़ के घोटाले का खुलासा: CM सुक्खू

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के विदेशी परिंदा कहने पर भड़के सुधीर शर्मा, कहा- मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details