शिमला:हिमाचल प्रदेश में आने का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा फाइनल हो गया है. राष्ट्रपति का आगमन चार मई को शिमला में होगा और उनका यहां पर 8 मई तक रुकने का कार्यक्रम तय है. वहीं, इसी बीच राष्ट्रपति 6 मई को धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगी. इससे पहले राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कई बार परिवर्तन हुए हैं, लेकिन आखिर में अब उनका शिमला आने का कार्यक्रम तय हो गया है. हिमाचल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक की.
जुब्बड़हट्टी से लेकर मशोबरा तक सुरक्षा व्यवस्था टाइट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एकदम टाइट रहेगी. राष्ट्रपति की मूवमेंट के लिए शिमला पुलिस जुब्बड़हट्टी से लेकर मशोबरा तक फुलप्रूफ इंतजाम करेगी. द्रौपदी मुर्मू का काफिला टूटू बाजार व संजौली बाजार से होते हुए निकलेगा. राष्ट्रपति के लिए शिमला के ऐतिहासिक माल रोड से जाने की व्यवस्था नियमों में पहले से है. इसी तरह धर्मशाला दौरे के दौरान गगल एयरपोर्ट से धर्मशाला तक व्यवस्था रहेगी.
डोर्नियर जहाज में आएंगी राष्ट्रपति