शिमला:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 04 मई को शिमला पहुंचेंगी. हिमाचल में उनका 04 से 08 मई तक दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान राष्ट्रपति शिमला स्थित प्रसिद्ध तारा देवी और संकट मोचन मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति माल रोड की भी सैर करेंगी.
इसको लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शिमला के विभिन्न स्थानों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. मुख्य सचिव ने सबसे पहले राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास स्थान दी रिट्रीट शिमला में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने जिला प्रशासन को क्षेत्र में जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के दौरान वह गेयटी थियेटर में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में शिरकत करेंगी. इसी दौरान वह शिमला में रिज एवं मॉल रोड पर भ्रमण भी करेंगी. मुख्य सचिव ने इस दौरान गेयटी थियेटर, रिज एवं मॉल में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिमला स्थित तारादेवी मंदिर भी जाएंगी. इसे लेकर मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संकट मोचन मंदिर एवं तारा देवी मंदिर में तैयारियों को लेकर जानकारी ली. मुख्य सचिव मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बताया कि राष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान दोनों मंदिरों में आ कर पूजा अर्चना करेंगी. इसके लिए अधिकारियों को इन मंदिरों में की जाने वाली तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं.